DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, केएल राहुल नहीं हैं टीम का हिस्सा, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. अक्षर पटेल ने टॉस जीता है. केएल राहुल पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बैटिंग कर रही है

केएल राहुल पहले मैच से बाहर हैं

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है जिसमें अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. केएल राहुल पहले मैच से बाहर हैं. इस मैच में हर किसी की नजर ऋषभ पंत पर होगी क्योंकि इससे पहले लंबे समय तक पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन नीलामी में उन्हें लखनऊ ने अपना बना लिया. लखनऊ ने पंत को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया और 27 करोड़ रुपए दिए. 

हेड टू हेड

आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिलती है. दोनों ही टीमों के बीच लीग में अब तक 5 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान लखनऊ का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने लीग में अब तक 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं दिल्‍ली ने 2 मैच पर कब्‍जा जमाया है.

क्या बोले दोनों कप्तान


ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान कहा कि, मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था. ये अच्छी विकेट है. ऐसे में हम तगड़ी बैटिंग कर बड़ा स्कोर बना सकते हैं. मैंने पूरी जिंदगी दिल्ली के लिए खेला है. ऐसे में कई सारी इमोशन जुड़ी हुई है. तैयारी हमारी काफी अच्छी रही है. हर कोई अच्छी शेप में है और शानदार कर रहा है. मार्करम, मार्श, पूरन और मिलर 4 विदेशी खिलाड़ी हैं.

अक्षर पटेल ने कहा कि,हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह ओस का फैक्टर है, हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. मैंने पंत के साथ पहले भी खेला है, वह मुझे जानता है और मैं उसे जानता हूं. मैंने कैपिटल्स के लिए बहुत खेला है, हमारे पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है. कभी-कभी ओस होती है, हमेशा नहीं. मैं तीन साल से डीसी के साथ हूं, मैं नेतृत्व समूह के साथ रहा हूं. मुझे उसी के अनुसार काम करने की जरूरत है. एक नेता की तरह सोचने की जरूरत है. फाफ डु प्लेसी, स्टब्स, स्टार्क और फ्रेजर-मैकगर्क हमारे चार विदेशी खिलाड़ी हैं.


दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11: ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शहबाज अहमद, एडन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
 

ये भी पढ़ें: 

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में इस नियम का किया विरोध, BCCI को सुनाते हुए कहा- ...और कुछ आगे मसाला डालने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share