महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में इस नियम का किया विरोध, BCCI को सुनाते हुए कहा- ...और कुछ आगे मसाला डालने...

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में इस नियम का किया विरोध, BCCI को सुनाते हुए कहा- ...और कुछ आगे मसाला डालने...
Chennai Super Kings' wicketkeeper MS Dhoni. (Getty)

Highlights:

इंपैक्ट प्लेयर नियम 2023 के सीजन से लागू हुआ.

इंपैक्ट प्लेयर नियम के चलते टीमों को एक अतिरिक्त खिलाड़ी खिलाने का मौका मिल जाता है.

एमएस धोनी से पहले भी कई बड़े नाम इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना कर चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू करने की आलोचना की है. उनका कहना है कि यह लीग अच्छा कर रही थी और इस नियम को लाने की जरूरत नहीं थी. इंपैक्ट प्लेयर नियम 2023 के सीजन से लागू हुआ. इसके जरिए टीमों को एक खिलाड़ी अतिरिक्त खिलाने का मौका मिलता है. हालांकि एमएस धोनी से पहले भी कई बड़े खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की है. इनमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल जैसे नाम शामिल रहे हैं.

धोनी ने जियोस्टार से बातचीत में इंपैक्ट प्लेयर रूल के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'जब पहली बार यह नियम आया तो मैंने कहा कि आईपीएल इतनी अच्छी स्थिति में है और कुछ आगे मसाला डालने की जरूरत नहीं है. मैच पहले से ही बड़े स्कोर वाले बन रहे हैं. मैचों में काफी टक्कर दिख रही है. मैंने कहा कि इस समय इसकी कोई जरूरत नहीं. आपकी टीआरपी ऊपर है, क्रिकेट की गुणवत्ता अच्छी है, बढ़िया खिलाड़ी सामने आ रहे हैं लेकिन इसे लागू कर दिया गया. एक तरह से यह मेरी मदद ही करता है लेकिन यह मेरी मदद नहीं भी करता क्योंकि मैं तो अभी भी कीपिंग कर रहा हूं इसलिए मैं इंपैक्ट प्लेयर नहीं हूं.'

धोनी ने नीचे बैटिंग करने पर क्या कहा

 

धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने कमाल की कीपिंग की. उन्होंने नूर अहमद की गेंद पर फुर्ती से सूर्यकुमार यादव के स्टंप्स बिखेर दिए. उन्हें इस स्टंपिंग करने में महज 0.12 सैकंड का समय लगा. धोनी ने पिछले सीजन में बैटिंग में नीचे उतरने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनके घुटने में दिक्कत थी और वह भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहते थे क्योंकि वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड की दावेदारी में थे. धोनी ने बताया, 'हमारी टीम से जड्डू (रवींद्र जडेजा), शिवम दुबे दावेदार थे तो तय बात है कि आप उन्हें मौके देना चाहोगे. मैं जगह बनाने की रेस में नहीं था.'