IPL 2025 Mega Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन के लिए सब स्टेज तैयार हो चुका है. 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों के बेस प्राइस भी सामने आ गए हैं. जबकि इस कड़ी में बड़ी अपडेट सामने आई कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्टर नहीं किया है. स्टोक्स सीएसके के लिए आईपीएल 2023 सीजन में सिर्फ दो ही मैच खेल सके थे और उसके बाद से अभी तक बाहर हैं. जबकि उनकी जगह इंग्लैंड के 42 साल के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुद को रजिस्टर किया है.
ADVERTISEMENT
बेन स्टोक्स ने नाम लिया वापस
बेन स्टोक्स की बात करें तो हाल ही में वह पाकिस्तान दौरे पर काफी समय बाद हैमस्ट्रिंग इंजरी से वापस मैदान में उतरे हैं.स्टोक्स ने अब अगले साल अपने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2025 सीजन से बाहर रखने का फैसला किया है. जबकि इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1126 और टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट झटकने वाले जेम एंडरसन ने खुद का नाम रजिस्टर किया है. एंडरसन का बेस प्राइस 1.25 करोड़ का है.
जोफ्रा आर्चर के साथ ये खिलाड़ी भी शामिल
स्टोक्स और एंडरसन के अलावा पिछले आईपीएल 2024 सीजन में 24.50 करोड़ की रकम पाने वाले मिचेल स्टार्क ने भी खुद को रजिस्टर किया है. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रखा गया है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 सीजन में सिर्फ पांच मैच खेलने वाले जोफ्रा आर्चर ने भी खुद को फिर से रजिस्टर किया है. स्टार्क और एंडरसन के अलावा जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्तों, कगिसो रबाडा और मार्क वुड जैसे धाकड़ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-