महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं नहीं चाहता था ये नियम लेकिन...

43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से धोनी साल में सिर्फ एक बार आईपीएल खेलते हुए ही नजर आते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बैटिंग के लिए जाते एमएस धोनी

Highlights:

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर धोनी का बड़ा बयान

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच हराकर जीत से आगाज किया. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने वाले 43 साल के धोनी ने अब आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर नियम और खुद के इम्पैक्ट प्लेयर बनने को लेकर बड़ा बयान दिया. धोनी का मानना है कि पहले वो ये नियम नहीं चाहते थे लेकिन उनको ये भी नहीं लगता कि इसकी वजह से आईपीएल में बड़े-बड़े टोटल बन रहे हैं. 


एमएस धोनी ने क्या कहा ?

आईपीएल 2025 सीजन में पहला मैच जीतने के बाद धोनी ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, 

जब ये नियम लागू किया गया तो उस समय मुझे लगा कि इसकी ज़रूरत नहीं थी. एक तरह से ये मेरी मदद करता लेकिन साथ ही ये  नहीं भी करता है. मैं अभी भी विकेटकीपिंग करता हूं इसलिए मैं कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं. मुझे गेम में शामिल होना पड़ता है.

धोनी ने आगे कहा,

बहुत से लोग कहते हैं कि इस नियम के कारण ज़्यादा हाई-स्कोरिंग मैच होने लगे हैं. लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह ज़्यादातर परिस्थितियों और खिलाड़ियों के रिलैक्स होकर खेलने के कारण है. बड़े टोटल बनने का कारण सिर्फ़ एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ नहीं है. ये मानसिकता के बारे में है, टीमों के पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ की सुविधा है इसलिए वे ज़्यादा आक्रामक तरीके से खेलते हैं, ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाज़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सिर्फ़ उनके होने का आत्मविश्वास है और टी20 क्रिकेट इसी तरह से विकसित हुआ है.


265 आईपीएल मैच खेल चुके हैं धोनी 


43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से धोनी साल में सिर्फ एक बार आईपीएल खेलते हुए ही नजर आते हैं. धोनी के नाम पांच आईपीएल ख़िताब हैं तो वह अभी तक 265 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 5243 रन दर्ज हैं, जबकि धोनी के नाम 84 रनों की नाबाद बेस्ट पारी है. धोनी अब चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप चुके हैं और वह आईपीएल के जरिए क्रिकेट को एन्जॉय करके फैंस का दिल जीत रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

वनडे मैच में 22 साल के गेंदबाज का करिश्मा, 10 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर लिए 4 विकेट लेकिन फिर उसकी टीम ने उसके साथ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share