IPL 2025, Who is Bevon Jacobs : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है. मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था. वहीं मुंबई के मैनेजमेंट ने 30 लाख के बेस प्राइस पर न्यूजीलैंड के एक धाकड़ बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया. जिसके बारे में सभी फैंस जानने को व्याकुल हैं कि आखिर ये 22 साल के बेवन जैकब्स कौन हो और उनकी एंट्री अचानक मुंबई की टीम में कैसे हुई.
ADVERTISEMENT
बेवन जैकब्स के तूफानी बैटिंग का वीडियो आया सामने
मुंबई इंडियंस की टीम में सिर्फ 30 लाख में शामिल होने वाले बेवन जैकब्स का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. लेकिन तीन साल की उम्र में वह अपने परिवार संग न्यूजीलैंड में बस गए थे. बेवन ने न्यूजीलैंड में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और वह कैंटबरी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. बेवन ने हालांकि सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के टी20 मैच में क्वींसलैंड की टीम से खेलते हुए 40 गेंदों में ताबड़तोड़ सेंचुरी भी ठोकी थी. उनकी बल्लेबाजी का यही वीडियो सामने आया है. जिसमें वह लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आ रहे हैं.
बेवन जैकब्स बन सकते हैं फिनिशर
बेवन जैकब्स अभी सिर्फ 22 साल के हैं और वह आगे चलकर एक दिन न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहते हैं. बेंव का प्रमुख रोल मिडिल आर्डर बैटिंग और फिनिशर का है. जिसके चलते वह मुंबई इंडियंस की टीम में आगामी सीजन टिम डेविड के नहीं होने से फिनिशर का रोल अदा करते हुए नजर आ सकते हैं. बेवन अभी तक घरेलू क्रिकेट में नौ टी20 मैचों में 33.50 की औसत से 134 रन बना चुके हैं, उनके नाम 12 चौके और 9 छक्के दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: