IPL 2025 Orange Cap Updates: मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद किसके नाम हुई ऑरेंज कैप? 5 धुरंधरों के बीच कांटे की टक्‍कर

Most Runs Scorer in IPL 2025: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच खेला गया, जहां कोलकाता को हराकर मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

सूर्यकुमार यादव

Highlights:

निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप.

सूर्यकुमार यादव टॉप 10 में पहुंचे.

श्रेयस अय्यर की भी हो सकती हैं रेस में एंट्री.

Orange Cap in IPL 2025: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच खेला गया, जहां कोलकाता को हराकर मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों में 27 रन की तूफानी पारी खेली और इसी के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. तीन मैचों में उनके 104 रन हो गए हैं. हालांकि उन्‍हें 5 धुरंधरों के बीच चल रही इस कैप की टक्‍कर के लिए अगले मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी. 

फिलहाल ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास हैं.दो मैचों में उनके  145 रन है, जिसमें दो फिफ्टी है. पूरन को गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड, लखनऊ के मिचेल मार्श और हैदराबाद के अनिकेत वर्मा से कांटे की टक्‍कर मिल रही है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 अपडेटेड Points Table: मुंबई इंडियंस की पहली जीत, जानें हार के बाद किस पायदान पर पहुंची KKR, बाकी टीमों का हाल ये

टॉप 5 की रेस

ऑरेंज कैप की रेस में सुदर्शन दो मैचों में 137 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर, हेड तीन मैचों में 136 रन के साथ तीसरे स्‍थान र,  मार्श दो मैचों में 124 रन के साथ चौथे स्‍थान पर और अनिकेत तीन मैचों में 117 रन के साथ 5वें स्‍थान पर हैं.  इसके बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़, हैदराबाद के इशान किशन, राजस्‍थान रॉयल्‍स के ध्रुव जुरेल और 9वें नंबर पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के रचिन रवींद्र हैं. मुंबई और कोलकाता के मैच के बाद जहां सूर्या 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं कोलकाता के क्विंटन डिकॉक 11वें स्‍थान पर हैं. मुंबई के खिलाफ वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके बल्‍ले से सिर्फ एक रन निकला. तीन मैचों में डिकॉक के नाम 102 रन है. 

ऑरेंज कैप की रेस

खिलाड़ी मैच रन 100/50
निकोलस पूरन 2 145 0/2
साई सुदर्शन 2 137 0/2
ट्रेविस हेड 3 136 0/1
मिचेल मार्श 2 124 0/2
अनिकेत वर्मा 3 1़17 0/1

श्रेयस अय्यर के पास मौका


टूर्नामेंट का 13वां मैच मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाएगा और इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़े बदलाव नजर आ सकते  हैं, क्‍योंकि लखनऊ के पूरन और  मार्श दोनों ही टॉप 5 में हैं. मार्श के पास टॉप पर आने का मौका है. वही पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर एक मैच में 97 रन के साथ 14वें नंबर पर है. वह भी इस रेस को और रोमांचक बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट का किया ऐलान,भारत से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी छीनने वाले दो खिलाड़ी भी लिस्‍ट में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share