IPL 2025 सीजन के प्लेऑफ का आगाज 29 मई से हो रहा है और तीन जून को फाइनल मैच खेला जाना है. इसके लिए पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें क्वालीफाईं कर चुकी हैं. ऐसे में चालिए जानते हैं कि प्लेऑफ में जाने वाली चार टीमों में कौन सी टीम के सबसे अधिक खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कौन-कौन आएगा.
ADVERTISEMENT
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने भरी हुंकार, टीम का बताई रणनीति, कहा- टूर्नामेंट में हम अब...
मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 सीजन में चौथे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मुंबई को गुजरात के सामने एलिमिनेटर मैच खेलना है. ऐसे में मुंबई की टीम से सबसे अधिक तीन खिलाड़ी विल जैक्स, कोर्बिन बॉश और रयान रिक्ल्टन बाहर रहने वाले हैं. इन तीनों की जगह टीम में जॉनी बेयरस्टो, चरित असलंका और रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है.
गुजरात
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की बात करें तो उनकी टीम से जोस बटलर और कगिसो रबाडा प्लेऑफ का मैच नहीं खेलंगे. ऐसे में गुजरात की टीम में कुसल मेंडिस और दूसरे खिलाड़ी दासुन शनाका को शामिल किया है.
आरसीबी
आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज में 14 में नौ मैच जीतने वाली आरसीबी 19 अंक लेकर अंकतालिका में टॉप-2 पर रही. आरसीबी के लिए अब 29 मई को होने वाले क्वालीफायर-1 से दो खिलाड़ी प्लेऑफ नहीं खेल सकेंगे. लुंगी एंगिडी और जेकब बेथल बाहर हो गए हैं. इनकी जगह टिम साइफर्ट और ब्लेसिंग मुजरबानी ने ली है.
पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पंजाब किंग्स के लिए मार्को यानसन नॉकआउट मैच नहीं खेल सकेंगे. पंजाब ने यानसन की जगह किसी को शामिल नहीं किया है. लेकिन बीच सीजन बाहर होने वाले ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन की जगह तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और मिचेल ओवन को शामिल किया था.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत आखिरी मैच में शतक के बाद कर बैठे ये बड़ी गलती, BCCI ने कप्तान सहित पूरी टीम को सुनाई कड़ी सजा
जोश हेजलवुड पर बड़ी अपडेट, IPL 2025 के क्वालीफायर-1 में RCB के लिए PBKS के सामने खेलेंगे या नहीं? कप्तान जितेश शर्मा ने खोला राज
ADVERTISEMENT