IPL 2025 Points Table Latest Update : RCB और मुंबई की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, जानें अंक तालिका का हाल

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन में रविवार को होने वाले डबल हेडर के मुकाबले में आरसीबे ने पंजाब को और चेन्नई ने मुंबई को हराया.

Profile

SportsTak

Dhoni appealing against Rohit Sharma in the match

रोहित शर्मा के खिलाफ मैच में अपील करते धोनी

Highlights:

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

चेन्नई को मुंबई ने हराया

आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई से हारने वाली मुंबई ने अब हार का हिसाब इसी सीजन में बराबर कर लिया. मुंबई ने चेन्नई को अपने घर में हराया, इसके साथ ही उनकी टीम आईपीएल 2025 की अंकतालिका में सातवें से छठवें पायदान पर आ गई है. जबकि रविवार के पहले डबल हेडर में आरसीबी ने भी पंजाब को उसके घर में हराया. 

मुंबई इंडियंस ने छठे स्थान पर बनाई जगह 


मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसे इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई से हार मिली थी. इसके बाद अब मुंबई ने आठवें मैच में चौथी जीत दर्ज कर ली है. जिससे मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी के छह मैचों में कम से कम चार मैच जीतने होंगे. जबकि चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. चेन्नई को आठवें मैच में छठी हार मिली. जिससे उसे बाकी छह मैचों में सभी मुकाबले प्लेऑफ में दावेदार पेश करने के लिए जीतने होंगे.


आरसीबी ने टॉप-3 में बनाई जगह 


वहीं रविवार के पहले डबल हेडर की बात करें तो आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आसानी से सात विकेट से हराया. इसके साथ ही आरसीबी की टीम पांचवें स्थान से तीसरे पायदान पर आ गई है. जबकि पंजाब किंग्स की टीम तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है. 

 

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच हार जीत नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 7 5 2 0.984 10
2. दिल्ली कैपिटल्स  7 5 2 0.589 10
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 5 3 0.472 10
4. पंजाब किंग्स 7 5 2 0.308 10
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 0.088 10
6. मुंबई इंडियंस 8 4 4 0.483 8
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 3 0.547 6
8. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.633 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 -1.217 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 -1.392 4

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने टी20 में अपनी धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा - अगर मैं तेजी से रन...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share