IPL 2025 Points Table Update : RCB ने दिल्ली को उसके घर में हराकर गुजरात से छीना ताज, जानें अंकतालिका का हाल

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी ने टॉप स्थान हासिल कर लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

PTI04_24_2025_000559A.jpg

विराट कोहली.

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन की अंकतालिका

आरसीबी बनी नंबर वन

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. कोहली और क्रूणाल पंड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते आरसीबी ने दिल्ली से हिसाब बराबर किया और दिल्ली को उसके घर में हराकर अब अंकतालिका में टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है. इससे पहले अभी तक गुजरात की टीम टॉप पर चल रही थी. वहीं दिल्ली की टीम तीसरे पायदान पर काबिज है. 
 

मुंबई ने लखनऊ को धोया 


रविवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को अपने घर में हराया. इसके साथ ही मुंबई की टीम ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और उनकी टीम अब पांचवें स्थान से ,,,वें पायदान पर आ चुकी है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम छठे पायदान पर ही बनी हुई है. लखनऊ को 10वें मैच में पांचवीं हार मिली और पांच जीत से उनके नाम 10 अंक दर्ज हैं. 

 

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 7 3 0.0521 14
2. गुजरात टाइटंस 8 6 2 1.104 12
3. मुंबई इंडियंस  10 6 4 0.889 12
4. दिल्ली कैपिटल्स  9 6 3 0.482 12
5. पंजाब किंग्स 9 5 3 0.177 11
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 -0.325 10
7. कोलकाता नाइट राइडर्स  9 3 5 0.212 7
8. सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 -1.103 6
9. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.633 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 9 2 7 -1.302 4

 

यी भी पढ़ें :- 

विराट कोहली केएल राहुल बीच मैच में भिड़े, दोनों में हुई तीखी बहस, कोई नहीं आया छुड़ाने, VIDEO

सूर्यकुमार यादव और बुमराह नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या ने जीत का क्रेडिट अन्य दो प्लेयर्स को दिया, कहा - जब गेम किल करने का समय...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share