IPL 2025 Points Table Update : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के तूफान से शान से जीता राजस्थान, इस पायदान पर पहुंची टीम, जानें बाकी टीमों का हाल

Indian Premier League 2025 Points Table : वैभव सूर्यवंशी के शतक से राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत से राजस्थान को पाइंट्स टेबल में फायदा पहुंचा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए

राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान के अपने घरेलू मैदान पर ये कमाल किया. 14 साल के इस बल्लेबाज ने पहले 17 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं. 

वैभव सूर्यवंशी के तूफान के आगे हारी गुजरात तो शुभमन गिल का टूट गया दिल, बोले- बाहर बैठकर कहना आसान है लेकिन...

सूर्यवंशी के तूफान से जीता राजस्थान

सूर्यवंशी वहीं आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि, सीजन की अपनी तीसरी जीत के साथ, रॉयल्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस हार ने गुजरात टाइटन्स को पाइंट्स में टॉप स्थान हासिल करने का मौका नहीं दिया. हार की गंभीरता का मतलब था कि यह दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई, जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर पहुंच गई.

रविवार को, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट की जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के अब 10 मैचों में 14 अंक हैं, और उसने इस सीजन में घर से बाहर अपने सभी छह मैच जीते हैं.

 

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम Mat Won Lost No Result NRR Points
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 7 3 0 0.521 14
2. मुंबई इंडियंस 10 6 4 0 0.889 12
3. गुजरात टाइटंस 9 6 3 0 0.748 12
4. दिल्ली कैपिटल्स 9 6 3 0 0.482 12
5. पंजाब किंग्स 9 5 3 1 0.177 11
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 0 -0.325 10
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 9 3 5 1 0.212 7
8. राजस्थान रॉयल्स 10 3 7 0 -0.349 6
9. सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 0 -1.103 6
10. चेन्नई सुपर किंग्स 9 2 7 0 -1.302 4

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share