वैभव सूर्यवंशी के तूफान के आगे हारी गुजरात तो शुभमन गिल का टूट गया दिल, बोले- बाहर बैठकर कहना आसान है लेकिन...

वैभव सूर्यवंशी के तूफान के आगे हारी गुजरात तो शुभमन गिल का टूट गया दिल, बोले- बाहर बैठकर कहना आसान है लेकिन...
Shubman gill

Story Highlights:

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में तीसरी हार मिली है.

गुजरात के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 101 रन की पारी खेली.

शुभमन गिल ने राजस्थान के खिलाफ 84 रन बनाए थे.

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के सामने आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 209 रन बनाने के बाद भी शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 15वें ओवर में ही हार गई. इस सीजन उसे तीसरी बार हार का स्वाद चखना पड़ा. राजस्थान की टीम जब बैटिंग को उतरी तो शुभमन गिल पीठ में समस्या के चलते फील्डिंग को नहीं उतरे और राशिद खान ने उनकी जगह नेतृत्व किया. नतीजे के बाद हालांकि शुभमन ने कहा कि पावरप्ले में ही वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने मैच उनकी टीम से छीन लिया था. उन्होंने माना कि गुजरात के खिलाड़ियों ने काफी गलतियां की.

सूर्यवंशी और जायसवाल के धमाल से राजस्थान ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 87 रन बना दिए. इस दौरान गुजरात के पास कुछ कैच के मौके आए थे लेकिन वे टपका दिए. शुभमन ने नतीजे को लेकर कहा, 'उन्होंने हमसे पावरप्ले में ही मैच को दूर कर दिया. उन्हें इस बात का क्रेडिट जाता है. दो-तीन चीजें थीं जो हम बेहतर कर सकते थे. बाहर बैठना और इस तरह की बातें करना आसान होता है लेकिन हमारे पास शुरू में मौके आए थे. कुछ ऐसे एरिया हैं जहां पर हमें एक टीम के रूप में काम करने की जरूरत है.' 

राजस्थान की पारी के दूसरे ही ओवर में जॉस बटलर ने जायसवाल का कैच टपका दिया था. इसी तरह से कुछ और मौके भी बने थे मगर गुजरात के फील्डर्स इन्हें नहीं ले पाए.

शुभमन गिल ने सूर्यवंशी की पारी पर क्या कहा

 

राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव ने गुजरात के खिलाफ शतक लगाया और इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज ने 35 गेंद में सैकड़ा उड़ाया. वे 11 छक्कों व सात चौकों से 101 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इस बारे में शुभमन ने कहा कि आज उसका दिन था. वह जोरदार तरीके से शॉट लगा रहा था और उसने अपने दिन का पूरा फायदा लिया.