RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कमाल कर दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 साल के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोक दिया. वैभव सूर्यवंशी इसके साथ सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 11 छक्कों और सात चौकों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही आईपीएल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2013 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंद में सैकड़ा लगाया था.
मां 3 घंटे सोतीं, पापा ने मेरे लिए काम छोड़ा, बड़ी मुश्किल से घर चला, वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रचकर बताया किन दिक्कतों को झेलकर IPL तक पहुंचे
वैभव ने 35 गेंद में शतक के साथ यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा जिन्होंने 37 गेंद में शतक बना रखा है. उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की ओर से सैकड़ा लगाया था. वैभव अब सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे पहले 2013 में महाराष्ट्र के विजय जोल ने मुंबई के खिलाफ 18 साल 118 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी. उनके अलावा बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमोन ने 2020 में 18 साल 179 दिन की उम्र में सैकड़ा लगाया था.
वैभव सूर्यवंशी ने शतक के साथ बनाए ये रिकॉर्ड
- सबसे कम उम्र में टी20 20 शतक लगाने वाले भारतीय
- सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय
- सबसे कम उम्र में टी20 आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी
- राजस्थान रॉयल्स की ओर से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
- सबसे कम पारियों में आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय
वैभव ने तोड़ा पराग का रिकॉर्ड
वैभव ने शतकीय पारी के दौरान सबसे कम उम्र में आईपीएल अर्धशतक का रियान पराग का रिकॉर्ड तोड़ा. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने 17 साल 175 दिन की उम्र में 2019 में फिफ्टी लगाई थी. वैभव ने 14 साल 32 दिन की उम्र में ही आईपीएल में अर्धशतक लगाया.