IPL 2025 Points Table Update: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद आरसीबी ने गंवाया टॉप पोजिशन, जानें पाइंट्स टेबल की पूरी हलचल

Indian Premier League 2025 Points Table: आरसीबी को गुजरात टाइटंस को उसी के घर पर 8 विकेट से हार मिली है. इस हार के बाद आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

फील्डिंग के दौरान लियम लिविंगस्टन

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने दूसरा मुकाबला जीत लिया है

गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया

गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय बरकरार रखी है. आरसीबी के फैंस को उम्मीद थी कि घर पर उनकी टीम जीत हासिल करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी. 

आरसीबी ने गंवाया पहला पायदान

इस हार से पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव आया है, क्योंकि आरसीबी ने अपना टॉप पायदान गंवा दिया है. अब नंबर 1 पायदान पर पंजाब किंग्स और दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली और आरसीबी के पाइंट बराबर हैं लेकिन नेट रन रेट के चलते टीम तीसरे पायदान पर चली गई. जीत के बावजूद, गुजरात टाइटन्स 3 मैचों में चार अंक और 0.807 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.

Team मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. पंजाब किंग्स 2 2 0 1.485 4
2. दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 1.320 4
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 1.149 4
4. गुजरात टाइटंस 3 2 1 0.807 4
5. मुंबई इंडियंस 3 1 2 0.309 2
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 3 1 2 -0.150 2
7. चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 -0.771 2
8. सनराइजर्स हैदराबाद 3 1 2 -0.871 2
9. राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 -1.112 2
10. कोलकाता नाइट राइडर्स 3 1 2 -1.428 2

बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही आरसीबी

रजत पाटीदार की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने शुरुआती दो मैचों में अजेय रही और जीत की हैट्रिक की उम्मीद कर रही थी. हालांकि, जीटी ने आसान जीत के साथ उन उम्मीदों को खत्म कर दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/8 रन बनाए. आरसीबी ने दूसरे ओवर में ही अरशद खान की गेंद पर विराट कोहली को खो दिया और अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर दिया. पावरप्ले में टीम बैकफुट पर चली गई जब उन्होंने अपने दूसरे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को भी पहले छह ओवरों के अंदर खो दिया. लियम लिविंगस्टन ने अर्धशतक के दौरान कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. उन्होंने 40 गेंदों पर पांच छक्कों और एक चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली और जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) के साथ मिलकर आरसीबी के लिए स्कोर को आगे बढ़ाया.

टाइटन्स ने सावधानी से लक्ष्य का पीछा किया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने तीसरे ओवर में जीटी के कप्तान शुभमन गिल को आउट करके 14 रन बनाए. हालांकि, साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी की. दोनों ने 75 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच को लगभग खत्म कर दिया, लेकिन जोश हेजलवुड की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में सुदर्शन विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों लपके गए.

बटलर और  शरफेन रदरफोर्ड ने जीटी की नैया को आगे बढ़ाया. उन्होंने 63 रनों की नाबाद साझेदारी की और जीटी ने आठ विकेट और 13 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें: 

RCB के खिलाफ खेलकर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, कहा- मैं यहां 7 साल तक रहा लेकिन मैंने जैसे ही गुजरात की जर्सी पहनी, मुझे आशीष नेहरा ने...

IPL 2025: जॉस बटलर आरसीबी को रौंदने के बाद भी खुद से हो गए नाराज, बोले- बहुत शर्मिंदा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share