IPL 2025: जॉस बटलर आरसीबी को रौंदने के बाद भी खुद से हो गए नाराज, बोले- बहुत शर्मिंदा...

IPL 2025: जॉस बटलर आरसीबी को रौंदने के बाद भी खुद से हो गए नाराज, बोले- बहुत शर्मिंदा...
Jos Buttler in IPL 2025 for GT Team. (@BCCI)

Highlights:

जॉस बटलर ने 39 गेंद खेली और पांच चौके व छह छक्कों से 73 रन बनाए

जॉस बटलर ने आरसीबी के पहले ओवर में फिल सॉल्ट का कैच टपकाया.

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से रौंद दिया. बॉलिंग में मोहम्मद सिराज और बैटिंग में जॉस बटलर के धमाकेदार खेल के बूते 2022 की चैंपियन टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन उसके गेंदबाज इसे बचा नहीं सके क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में बटलर का तूफानी अंदाज दिखा. उन्होंने 39 गेंद खेली और पांच चौके व छह छक्कों से 73 रन बनाए. उन्होंने मैच के बाद हालांकि खुद को कोसा. बटलर ने फिल सॉल्ट का कैच छोड़ने पर कहा कि वे शर्मिंदा है. उन्होंने आरसीबी के पहले ही ओवर में यह जीवनदान दिया था. हालांकि सॉल्ट ज्यादा नुकसान नहीं कर सके.

बटलर ने कहा कि गुजरात ने अगर फील्डिंग अच्छी की होती तो थोड़े रन कम बनाने पड़ते. उन्होंने कहा, 'काफी मजा आया. गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. अगर हम बेहतर फील्डिंग करते, जिनमें मैं भी शामिल हूं तो हमें कम रनों का पीछा करना पड़ता. अच्छी जीत रही और हम इसके हकदार थे.' आरसीबी की पारी में बटलर के अलावा राहुल तेवतिया और आर साई किशोर ने भी कैच टपकाए.

जॉस बटलर ने क्यों कहा शर्मिंदा हो गया

 

बटलर से जब सॉल्ट का कैच छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे पता नहीं चला. बहुत शर्मिंदा हूं. हमें पता है कि सॉल्ट खतरनाक खिलाड़ी है. मैं बड़ी मुश्किल से ग्लव ले जा सका और गेंद मेरे सीने पर लगी. इसलिए मैं रन बनाने के बारे में सोचकर आया था. एक टीम के रूप में हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की बल्कि घटिया फील्डिंग की.'

गुजरात ने रनों का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की. पहले तीन ओवर में केवल एक ही चौका आया. गुजरात के ओपनर्स के इस रवैये को बटलर ने सराहा. उन्होंने कहा, 'विकेट में हरकत थी. इसलिए दोनों ओपनर्स ने अच्छे तरीके से सामना किया और गेंद की धार कुंद कर दी. इससे लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली. मैंने खुलकर खेलने की कोशिश की. पिछले कुछ महीने मजा नहीं  रहा था.'