आईपीएल 2025 आधा खत्म हो चुका है और अब तक इस टूर्नामेंट में कई हाईवोल्टेज मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल का यह सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के 286 रन के टोटल स्कोर, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सुपर ओवर, लखनऊ सुपर जायंट्स की राजस्थान पर दो रन से जीत के कारण यादगार बन गया. अब इस सीजन के यादगार पलों में अब एक ऐसा मैच और जुड़ने जा रहा है, जिसका लंबे समय से हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था, जिस मैच की टिकट को लेकर ऐसी लूट मची कि आधे घंटे में ही टिकट खत्म हो गई.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा खुद को आईने में देखें', टीम इंडिया के कप्तान को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर का बड़ा बयान
यह खास मुकाबला 4 मई को श्रेयस अय्यर की पंजाब किंस और ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें हिमाच प्रदशे स्टेडियम धर्मशाला में आमने सामने होगी. इस मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री सोमवार शाम 6 बजे शुरू हो गई थी और टिकटों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में बीच ऐसा जबरदस्त उत्साह देखने को मिला कि 1200 रुपये की सबसे सस्ती टिकट का पहला स्लॉट आधे घंटे में ही पूरी तरह बुक हो गया. स्टेडियम के अलग अलग स्टैंड की टिकट की कीमत भी अलग अलग है. 1200 रुपये की सबसे सस्ती टिकट वेस्ट स्टैंड की है. जबकि वेस्ट स्टैंड वन और ईस्ट स्टैंड तीन की टिकट की कीमत छह हजार रुपये है.
तीन मैचों की मेजबानी
धर्मशाला स्टेडियम को इस सीजन आईपीएल के तीन मैचों की मेजबानी का मौका मिला है.लंबे समय से फैंस इस खूबसूरत स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले का इंतजार कर रहे थे और इस स्टेडियम पर 4 मई को एक ऐसा मुकाबला खेला जाएगा, जिस दोनों टीमों के कप्तान कभी टीममेंट्स थे और अब अपनी अपनी टीमों को चैंपियन बनाने के लिए लड़ रहे हैं. अय्यर और पंत एक साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले.
अय्यर दिल्ली से कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए थे और अपनी कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनाया . इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अय्यर को खरीदा था. वहीं पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. यह मुकाबला इसलिए भी काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि धर्मशाला में आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी टकराएंगे. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था तो अय्यर को पंजाब ने 26.5 करोड़ में खरीदा था.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई स्टार को घरेलू हिंसा के लिए चार साल जेल की सजा, मगर इस वजह से नहीं रहना होगा सलाखों के पीछे
ADVERTISEMENT