खलील अहमद ने आईपीएल 2025 पर्पल कैप की रेस में हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है और ह 5 मैचों में 10 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ पर्पल कैप की रेस में टॉप की दोनों पोजीशन पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का कब्जा हो गया है. 5 मैचों में 11 विकेट के साथ चेन्नई के नूर अहमद के पास पर्पल कैप बरकरार हैं. वहीं खलील दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं. उनके भी खलील के बराबर 10 विकेट हैं, मगर बेहतर इकॉनमी के कारण खलील उनसे आगे हैं. खलील की इकॉनमी 8.25 है, जो टॉप पर मौजूद नूर अहमद के 8.33 की इकॉनमी से भी बेहतर हैं. नूर को अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य का विकेट नहीं मिलता तो वह भी अपनी पर्पल कैप गंवा बैठते.पंजाब के खिलाफ नूर को एक सफलता मिली. नूर अहमद ने प्रियांश की की पारी को 103 रन पर रोक दिया था. वहीं खलील को दो विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap Standings: निकोलस पूरन-मिचेल मार्श सबसे आगे, रहाणे की भी टॉप 5 में एंट्री
पर्पल कैप की रेस
खिलाड़ी | मैच | विकेट |
नूर अहमद | 5 | 11 |
खलील अहमद | 5 | 10 |
हार्दिक पंड्या | 4 | 10 |
मोहम्मद सिराज | 4 | 9 |
मिचेल स्टार्क | 3 | 9 |
सिराज के पास टॉप पर आने का मौका
गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज 4 मैचों में 9 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है. उनके पास टॉप पर आने का मौका है. बुधवार को गुजरात का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस मैच में सिराज पर्पल कैप की रेस में ऊपर आ सकते हैं. गुजरात के साई किशोर के पास भी इस रेस में ऊपर आने का मौका है, जो 4 मैचों में 8 विकेट के साथ 7वें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स का कोई गेंदबाज टॉप 10 में भी नहीं हैं. टॉप 15 में वानिंदु हसरंगा राजस्थान के एकमात्र गेंदबाज हैं. 3 मैचों में उनके नाम छह विकेट हैं.
ये भी पढ़ें: इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ थे द्रविड़, फिर इस वजह से RR के कोच को करना पड़ा स्वीकार, खुद किया खुलासा
ADVERTISEMENT