IPL 2025, Retention List : आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट का कब, कहां और कैसे होगा ऐलान, किस एप में फ्री होगी Live Streaming, यहां जानिए सब कुछ

IPL 2025, Retention List : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन को लेकर बीसीसीआई कब और कैसे जारी करेगी रिटेंशन लिस्ट, सामने आई बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल ट्रॉफी का डिज़ाइन

Highlights:

IPL 2025 Retention List : आईपीएल की कब जारी होगी रिटेंशन लिस्ट

IPL 2025 Retention List : रिटेंशन लिस्ट पर आई बड़ी अपडेट

IPL 2025, Retention List : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले सभी फैंस का ध्यान रिटेंशन लिस्ट पर है. आईपीएल में भाग लेने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें अब अपनी रिटेंशन लिस्ट लगभग तैयार कर चुकी है. जिसकी अंतिम तारीख 31 अक्टूबर रखी गई थी. अब आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है कि इसका ऐलान कितने बजे होगा और कौन से टेलीविजन चैनल या फिर एप पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग होगी. 


आईपीएल का क्या है रिटेंशन नियम ?

आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने एक माह पहले ही रिटेंशन नियम जारी कर दिए थे. जिसमे एक फ्रेंचाइजी टीम मिनिमम पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. जबकि एक खिलाड़ी के लिए मेगा ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. रिटेंशन के तहत पहले खिलाड़ी को मिनिमम 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ और इसके बाद चौथे खिलाड़ी को फिर से 18 करोड़ व पांचवें खिलाड़ी को 14 करोड़ मिनिमम रकम देने का नियम बनाया है. 


आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List) कब जारी होगी ?

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List) 31 अक्टूबर को जारी होगी. 

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List) का कितने बजे ऐलान होगा ?

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List) का ऐलान 31 अक्टूबर यानि दिवाली वाले दिन शाम को चार बजे होगा. 


आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List) का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर शाम को चार बजे से होगा. 


आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List) के ऐलान की लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी?

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2025, Retention List) के ऐलान की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर शाम को साढ़े चार बजे से होगी. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share