हर्षित राणा ने 5 विकेट के बाद तूफानी बैटिंग से महफिल लूटी, टीम को मुश्किल से निकाला, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित-गंभीर का कम किया सिरदर्द!

हर्षित राणा ने 5 विकेट के बाद तूफानी बैटिंग से महफिल लूटी, टीम को मुश्किल से निकाला, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित-गंभीर का कम किया सिरदर्द!
India's star pacer Harshit Rana in this frame.

Story Highlights:

हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.

हर्षित राणा आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 19 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे.

दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. वे पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं. इस दौरे से पहले हर्षित राणा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे राउंड के मुकाबले में दिल्ली के लिए कमाल किया. उन्होंने पहले कमाल की बॉलिंग करते हुए पांच विकेट चटकाए. इसके बाद बैटिंग में धूम मचाई और अर्धशतक ठोककर टीम को पहली पारी की बढ़त दिलाई. वे आठवें नंबर पर बैटिंग को उतरे थे और उन्होंने 78 गेंद का सामना करते हुए 59 रन की पारी खेली. इसमें चार चौके व तीन छक्के शामिल रहे. हर्षित ने फर्स्ट क्लास करियर में दूसरी बार अर्धशतक लगाया. उनके नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी है जिसमें उन्होंने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी.

हर्षित ने दूसरी बार चटकाए एक पारी में 5 विकेट

 

हर्षित ने इससे पहले असम की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. उन्होंने नई गेंद से कमान संभाली और 80 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में दूसरी बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया. इससे पहले 45 रन देकर सात विकेट उनके नाम रहे हैं. तीन बार उनके नाम एक पारी में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड है. हर्षित राणा उन खिलाड़ियों में से जिन्होंने पहले आईपीएल में कदम रखा और बाद में उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला.

हर्षित आईपीएल से चमके

 

हर्षित 2022 से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. 2024 में इस टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम रोल रहा. उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट निकाले. इस दौरान नई गेंद के साथ बॉलिंग शुरू करने के अलावा डेथ ओवर्स में भी उन्होंने जिम्मा संभाला. आईपीएल 2024 में कमाल के बाद उन्हें जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी वे टीम इंडिया का हिस्सा थे. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी वे टीम इंडिया में रहे लेकिन खेल नहीं सके. अब लगभग तय है कि इस तेज गेंदबाज का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के जरिए होगा.