शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे. लेकिन अब इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. आईपीएल के इस सीजन दो मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वे छह विकेट ले चुके हैं. शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिला है. उन्होंने दो मैच के बाद पर्पल कैप पहनकर कहा कि क्रिकेट में सब कुछ होता है. शार्दुल ने मौका देने के लिए लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि जब आईपीएल ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा तब जहीर खान ने उन्हें फोन किया था.
ADVERTISEMENT
शार्दुल ने आईपीएल 2025 में लखनऊ के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट लिए थे. तब उन्होंने पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल को चलता किया था. दूसरे मैच में उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लगातार दो गेंद में अभिषेक शर्मा और इशान किशन के विकेट चटकाए. इसके बाद डेथ ओवर्स में अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को आउट किया.
शार्दुल ठाकुर ने अनसॉल्ड रहने पर क्या कहा
हैदराबाद की पारी के बाद शार्दुल ने ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने और रिप्लेसमेंट के रूप में खेलने का मौका मिलने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट में सब कुछ हो सकता है. ऑक्शन में मेरे लिए बुरा दिन नहीं था. किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. बदकिस्मती से कुछ चोटों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे पहले मेरे से संपर्क किया. इसलिए मैंने उन्हें प्राथमिकता दी. जहीर खान ने मुझे कॉल किया था.'
शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाते ही आईपीएल में अपने 100 शिकार पूरे किए. उन्होंने कहा, 'कभी आपके लिए दिन बुरा होता है और कभी अच्छा. क्रिकेट में सब कुछ देखना होता है. स्कोरशीट पर दर्ज होकर अच्छा लगता है लेकिन मेरे लिए मैच जीतना सबसे अहम हैं. मैं कुछ न कुछ करता रहता हूं. मैं विकेट कॉलम या रन कॉलम में ज्यादा नहीं देखता हूं. मैं बस मैच जिताने वाला खेल दिखाना चाहता हूं. मैं इंपैक्ट डालना चाहता हूं.'
शार्दुल ठाकुर ने बताया हैदराबाद के बल्लेबाजों का सामना करने का तरीका
आईपीएल में पिछले सीजन से हैदराबाद के बल्लेबाज कहर बरपा रहे हैं. इनके सामने शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजों का सामना करने के बारे में कहा, 'वे गेंदबाजों पर पूरी ताकत से हमला करते हैं तो फिर हमें भी ऐसा ही क्यों नहीं करना चाहिए. प्लान यही था कि सबको मिलकर पूरी ताकत से उनसे भिड़ना है. हमें लगा कि अगर जल्दी विकेट मिल गए तो हम अच्छा करेंगे क्योंकि वे पाटा पिचेज पर ताबड़तोड़ खेल रहे हैं. हमें शुरू में फायदा मिल गया.'
- IPL 2025: 'भले ही CSK के खिलाड़ी न बोले पर...' अंबाती रायडू ने चेन्नई के दर्शकों पर साधा निशाना, कहा- क्या धोनी इस पर चुप्पी तोड़ेंगे
- विराट कोहली IPL में लाने वाले हैं एक नया शॉट, CSK को वॉर्निंग देते हुए RCB के मेंटोर दिनेश कार्तिक ने कहा - स्पिनर्स के सामने अब...
ADVERTISEMENT