विराट कोहली IPL में लाने वाले हैं एक नया शॉट, CSK को वॉर्निंग देते हुए RCB के मेंटोर दिनेश कार्तिक ने कहा - स्पिनर्स के सामने अब...

विराट कोहली IPL में लाने वाले हैं एक नया शॉट, CSK को वॉर्निंग देते हुए RCB के मेंटोर दिनेश कार्तिक ने कहा - स्पिनर्स के सामने अब...
विराट कोहली

Story Highlights:

आईपीएल में सीएसके और आरसीबी के बीच बड़ा मुकाबला

विराट कोहली लेकर आएंगे एक नया शॉट

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से उसके चेपक के किले में होना है. 28 मार्च को होने वाले मैच में आरसीबी को अगर चेन्नई के सामने जीत दर्ज करनी है तो उसकी स्पिन तिकड़ी (अश्विन, जडेजा और नूर अहमद) से पार पाना होगा. ऐसे में विराट कोहली की स्पिनर के आगे कमजोरी को लेकर आरसीबी के बैटिंग कोच और मेंटोर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया. 

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा ?

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को लेकर कहा, 

उन्होंने हाल ही में स्पिन के सामने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. खासतौरपर सफेद गेंद के क्रिकेट में. इसलिए मैं आकड़ों को ज्यादा याद तो नहीं रखता लेकिन मुझे याद है तो टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने स्पिनरों के सामने अच्छा खेल दिखाया था. वह चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और ये सब बिना स्पिनर के सामने रन बनाए नहीं हो सकता है. 

 

 


विराट कोहली नए शॉट पर कर रहे हैं काम 

दिनेश कार्तिक ने आगे कोहली के एक नए शॉट को लेकर कहा, 

मेरा मानना है कि वह पहले की तरह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. आप आज भी उनसे बात कर सकते हैं. वह इतना अधिक खेलने के बावजूद इस समय भी एक नए शॉट पर काम करना चाहते हैं. इससे जाहिर होता है कि उनके अंदर कितनी भूख है. वह सिर्फ सुधार करना चाहते हैं. यही कारण है कि वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं. उनको जिस तरह से मैं देखता आ रहा हूं, वो उतने ही अधिक आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. जैसे पहले आईपीएल में करते थे.

पहले मैच में कोहली ने जड़ी थी फिफ्टी 


विराट कोहली की बात करें तो सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में वह शानदार बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. आरसीबी के पहले मैच में केकेआर के सामने भी उन्होंने 59 रनों की पारी खेली थी. जिससे आरसीबी ने एक तरफा अंदाज से जीत हासिल की थी. अब आरसीबी की टीम 17 साल बाद चेन्नई के मैदान में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-