IPL 2025 के बकाया मैचों के लिए कौनसे खिलाड़ी आ रहे और किसका आना मुश्किल, इस तरह से तस्वीर हो रही साफ

आईपीएल 2025 में अभी 17 मुकाबले बचे हुए हैं और ये 17 मई से खेले जाएंगे. फाइनल 25 मई से हटाकर 3 जून को कर दिया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Delhi Capitals' Mitchell Starc (2R) celebrates with teammates after taking the wicket of Rajasthan Royals' Dhruv Jurel during their IPL 2025 match

Delhi Capitals' Mitchell Starc (2R) celebrates with teammates after taking the wicket of Rajasthan Royals' Dhruv Jurel during their IPL 2025 match

Highlights:

आईपीएल 2025 के 9 मई को रुकने पर ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी घर चले गए.

आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया.

बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए उनके बोर्ड्स से बात शुरू कर दी.

आईपीएल 2025 के बकाया मैचों के शेड्यूल का ऐलान होने के साथ ही फ्रेंचाइज ने विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने पर काम शुरू कर दिया. बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइज की और से विदेशी बोर्ड पर दबाव बढ़ाया जा रहा है. आईपीएल में 17 मैच बचे हैं जिसके लिए मुकाबले 17 मई से शुरू होंगे. 3 जून को फाइनल रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया था. बीसीसीआई की ओर से आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा गया है कि वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ी भेजने के लिए बात करें.

इंग्लैंड की वनडे-टी20 टीम का ऐलान, सॉल्ट-लिविंगस्टन की छुट्टी, 5 चेहरों की हुई वापसी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, हम लोग विदेशी बोर्ड्स से एक-एक कर बात कर रहे हैं जबकि टीमें अपने खिलाड़ियों से भी चर्चा कर रही हैं. हमें उम्मीद है कि ज्यादातर लौट आएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के लिए वापस जाने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है. उसकी तरफ से कहा गया है कि जो खिलाड़ी नहीं जाना चाहते वे उनका साथ देंगे. वहीं इंग्लिश बोर्ड ने कहा हालात बदले हैं और इसे देखते हुए फैसला लिया जाएगा. इंग्लिश टीम को मई के आखिर में वेस्ट इंडीज के साथ वनडे-टी20 सीरीज खेलनी है. इसका आईपीएल प्लेऑफ के साथ सीधा टकराव है.

आईपीएल 2025 के लिए किस टीम के पास कौनसे विदेशी खिलाड़ी

 

गुजरात टाइटंस
शेरफेन रदरफॉर्ड, राशिद खान, दासुन शनाका, करीम जनत- भारत में मौजूद
जॉस बटलर, गेराल्ड कोएत्जिया- वापस आ रहे
कगिस रबाडा- वापसी मुश्किल

चेन्नई सुपर किंग्स
डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, सैम करन, जैमी ऑवर्टन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम करन, नाथन एलिस- वापसी संभव.

पंजाब किंग्स
मार्कस स्टोइनिस, जॉश इंग्लिस- आना मुश्किल
अजमतुल्लाह ओमरजई- भारत में मौजूद
मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल ऑवन, एरॉन हार्डी- वापसी संभव

सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासन, इशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर- वापसी संभव

राजस्थान रॉयल्स
जोफ्रा आर्चर, लुहान ड्रे प्रीटोरियस, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्षणा, नांद्रे बर्गर, फजलहक फारुकी, क्वेना मफाका- वापसी संभव.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान थुसारा- वापसी संभव
जॉश हेजलवुड- चोटिल

दिल्ली कैपिटल्स
फाफ डुप्लेसी, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, सदीकुल्लाह अटल, डोनोवान फरेरा, दुश्मंता चमीरा- वापसी संभव
मिचेल स्टार्क- वापसी मुश्किल.


कोलकाता नाइट राइडर्स
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, स्पेंसर जॉनसन, क्विंटन डिकॉक, रॉवमैन पॉवेल, मोईन अली, एनरिक नॉर्किया- वापसी संभव
रहमानुल्लाह गुरबाज- भारत में मौजूद

लखनऊ सुपर जायंट्स
मिचेल मार्श, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, निकोलस पूरन, मैथ्यू ब्रेत्जके, डेविड मिलर- वापसी संभव.

मुंबई इंडियंस
बेवॉन जैकब्स, विल जैक्स, रयान रिकल्टन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश, रीस टॉप्ली- वापसी संभव.
मुजीब उर रहमान- भारत में मौजूद.

ये भी पढ़ें: 'प्लीज ऐसा मत करना', आईपीएल 2025 के बाकी मैचों को लेकर सुनील गावस्कर की BCCI से खास गुजारिश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share