बड़ी खबर: IPL 2025 जल्द होगा शुरू, BCCI ने आईपीएल टीमों से इस तारीख तक खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कहा

आईपीएल 2025 को 58 मैचों के बाद 9 मई को सस्पेंड करने का फैसला किया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बाद यह कदम उठाया गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli (2R) is congratulated by Punjab Kings' Josh Inglis (2L) after their win at the end of the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Punjab Kings and Royal Challengers Bengaluru

So far, 57 matches were played in the IPL 2025 season. The 58th league match between Punjab Kings and Delhi Capitals in Dharamsala on May 8 had to be abandoned due to security reasons.

Highlights:

आईपीएल 2025 में अभी कम से कम 16 मुकाबले खेले जाने हैं.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में खत्म कर दिया गया था.

बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान करेगा.

आईपीएल 2025 जल्द ही दोबारा से शुरू हो सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बारे में काम कर रहा है. उसकी तरफ से सभी फ्रेंचाइज से कह दिया गया है कि वे अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करना शुरू कर दे. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 मई तक पंजाब किंग्स के अलावा बाकी सभी फ्रेंचाइज से स्क्वॉड जुटाने को कह दिया गया है. जल्द ही नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान होगा. इसके साथ आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों से कहा कि वे बाकी बचे मैचों को लेकर अपने विदेशी खिलाड़ियों से बात कर लें.

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने मौखिक रूप से सभी फ्रेंचाइज को बता दिया कि आईपीएल को दोबारा शुरू करने के लिए नए शेड्यूल पर काम हो रहा है. इसके बाद टीमों ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने की प्लानिंग शुरू कर दी. समझा जाता है कि बीसीसीआई पुराने शेड्यूल के अनुसार 25 मई को ही आईपीएल पूरा करना चाहता है. इसलिए जल्द से जल्द टीमों से खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कहा गया. साथ ही बीसीसीआई अब ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर मुकाबले कराना चाहता है.

ये भी पढ़ें: अजीबोगरीब! T20I मैच में पारी घोषित नहीं करने दी तो सारे बल्लेबाज बिना गेंद खेले एक ही स्कोर पर आउट, फिर भी 163 रन से जीत लिया मैच

 

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में लिखा है, 'सभी फ्रेंचाइज से कहा गया है कि अपनी टीम को 13 मई तक जुटा लिया जाए. पंजाब का न्यूट्रल वेन्यू होगा इसलिए उनके बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है. बोर्ड योजना बना रहा है कि डबल हेडर मुकाबले ज्यादा हो जिससे आईपीएल अपने पुराने शेड्यूल पर ही समाप्त हो जाए.'

इससे पहले कहा गया था कि आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों को देश के दक्षिणी हिस्से में कराया जा सकता है. इसके तहत चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और विशाखापतनम में मुकाबले रखे जाएंगे. अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है जिससे दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद जैसे शहरों में भी मैच कराए जा सकते हैं. हालांकि सतर्कता बरतते हुए मुल्लापुर की जगह पंजाब के मुकाबले दूसरे शहर में होंगे. यह फ्रेंचाइज आईपीएल में पहले इंदौर में अपने घरेलू मुकाबले खेल चुकी है. देखना होगा कि इस बार कहां पर ठिकाना होता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share