IPL Auction 2025: 13 साल का बिहार का क्रिकेटर बना करोड़पति, IPL में बिकने वाला सबसे युवा, इस चैंपियन टीम का बना हिस्सा

Vaibhav Suryavanshi Crorepati: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. इस बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है.

Profile

Neeraj Singh

ट्र्रेनिंग के लिए जाते हुए वैभव सूर्यवंशी

ट्र्रेनिंग के लिए जाते हुए वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने खरीदा है

13 year old Vaibhav Suryavanshi: वैभव को 1.1 करोड़ में राजस्थान ने लिया है

Rajasthan Royals: द्रविड़ की कोचिंग में अब वैभव का करियर बनेगा

Vaibhav Suryavanshi Crorepati: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच दिया है. बिहार का ये युवा क्रिकेटर करोड़पति बन चुका है. वहीं वैभव अब आईपीएल नीलामी में बिकने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं. वैभव की उम्र 13 साल और 243 दिन है. ऐसे में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है. सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल डेब्यू करेंगे. 17 सालों के इतिहास में अब तक कोई भी इतना युवा खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में नहीं बिका था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका था शतक

युवा बैटर ने उस दौरान सुर्खियां बटोरी थीं जब वो इंटरनेशनल शतक ठोकने वाले सबसे युवा बैटर बने थे. उन्होंने ये कमाल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट में भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए किया था. वैभव ने 62 गेंदों पर 104 रन ठोके थे. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 58 गेंद पर शतक ठोका था. ऐसे में ये भारतीय बल्लेबाज के जरिए यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक था.

सूर्यवंशी उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने बिहार के लिए सिर्फ 12 साल की उम्र में रणजी में अपना डेब्यू किया था. ऐसे में वो फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी के पिता भी क्रिकेटर थे लेकिन मुंबई में रहते हुए उनके सपनों को पंख नहीं लगे. ऐसे में वैभव अब उस सपने को पूरा कर रहे हैं जो उनके पिता का था. वैभव के पिता बाउंसर, नाइट क्लब में काम करते थे और छोटे बच्चों को क्रिकेट खेलता हुआ देखा करते हैं. ऐसे में संजीव का एक ही सपना था कि उनके बच्चा क्रिकेटर बने.

9 साल में जॉइन की थी क्रिकेट एकेडमी

बता दें कि वैभव के पिता ने 9 साल की उम्र में उन्हें पास के शहर समस्तीपुर में एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया. उनके आस-पास के लोगों को यह समझने में ज्यादा समय नहीं लगा कि वैभव क्रिकेट प्रतिभा के मामले में अपनी उम्र से काफी आगे है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वैभव ने कहा, "वहां ढाई साल अभ्यास करने के बाद मैंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया." "मैं अपनी उम्र के कारण स्टैंडबाय पर था. भगवान की कृपा से मैंने मनीष ओझा सर के अंडर में कोचिंग शुरू की, जो एक पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज मैं जो कुछ भी हूं, वह उन्हीं की वजह से हूं."


ये भी पढ़ें: 

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

Kolkata Knight Riders IPL Auction 2025 Live Updates : कोलकाता ने अपनी टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखें KKR का पूरा Squad

Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2025 LIVE : सनराइजर्स हैदरबाद ने अपनी टीम में किन-इन खिलाड़ियों को किया शामिल, यहां देखें SRH का पूरा Squad

      यह न्यूज़ भी देखें

      Share