IPL Auction 2025 : ऋषभ पंत को विराट कोहली वाली RCB क्यों नहीं करेगी अपनी टीम में शामिल? एबी डिविलियर्स ने बताई बड़ी वजह

IPL Auction 2025 : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बताया कि क्यों विराट कोहली वाली टीम ऋषभ पंत को हासिल नहीं कर सकेगी.

Profile

SportsTak

ऋषभ पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं

ऋषभ पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं

Highlights:

IPL Auction 2025 : ऋषभ पंत को नहीं लेगी आरसीबी

IPL Auction 2025 : एबी डिविलियर्स ने बताई वजह

IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है. इस महा नीलामी में सभी फैंस की नजरें ऋषभ पंत,  श्रेयस अय्यर और केए राहुल  के ऊपर रहने वाली है. कई फैंस का मानना है कि ऋषभ पंत विराट कोहली वाली आरसीबी में भी जा सकते हैं. जबकि कई का मानना है कि अब पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स अपनी तिजोरी खोल सकती है. इस बीच आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बताया कि क्यों ऋषभ पंत आरसीबी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. 


एबी डिविलियर्स ने क्या कहा ?

आईपीएल में आरसीबी के लिए कई सीजन खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

मुझे लगता है कि ये अविश्वसनीय रूप से असंभव है कि आरसीबी का मैनेजमेंट ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करे. मुझे लगता है कि पंत पर नीलामी में जमकर पैसे लगने वाले हैं. सभी फ्रेंचाइजी उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स पंत को हासिल करने के लिए जो कुछ भी कर सकती है वो करेगी. ये मेरी आंतरिक भावना है कि पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग उनको शामिल करना चाहेंगे और पंत के साथ उनका काफी गहरा जुड़ाव है.

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, 

मुझे लगता है कि हम उनको पंजाब किंग्स में देखने वाले है. हम देखेंगे कि क्या होता है, अगर नहीं तो ये बहुत अच्छा होगा कि आरसीबी की टीम पंत को शामिल कर सकती है. लेकिन मुझे लगता है कि उनको बहुत अधिक पैसा मिलने वाला है.


ऋषभ पंत की बात करें तो उनको दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिटेन नहीं किया है. ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसे फ्रेंचाइजी अपने में खेमे में शामिल करना चाहेगी. ऋषभ पंत अभी तक आईपीएल करियर के 111 मैचों में 3284 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson : पिछली 2 पारियों में लगातार 2 टी20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा - पिछले 10 सालों से मैं...

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share