आईपीएल 2025 में LSG vs RCB मैच होगा या किया जाएगा रद्द? IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने दी जरूरी अपडेट, बोले- हालात बदल रहे और...

आईपीएल 2025 के दो मैचों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भिड़ंत का असर पड़ा है. पंजाब-दिल्ली मैच बीच में ही रद्द हुआ तो पंजाब-मुंबई मैच को धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट किया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी ने सीएसके को हराया

Highlights:

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने आईपीएल के जारी रहने की बात कही है.

पंजाब-दिल्ली मैच को सुरक्षा कारणों की वजह से बीच में ही रोक दिया गया.

धर्मशाला का स्टेडियम भारत और पाकिस्तान सीमा के करीब पड़ता है.

आईपीएल 2025 में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का धर्मशाला में रखा गया मुकाबला रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान से लगती सीमा पर तनाव और हमलों की कोशिश के बाद बीसीसीआई ने इस मैच को जब रद्द किया तब 10.1 ओवर का खेल हुआ था. बीसीसीआई ने 11 मई को धर्मशाला में होने वाले पंजाब और मुंबई इंडियंस के मैच को अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया. इसके बाद आईपीएल के बाकी बचे मैचों को लेकर भी संशय गहराया है. 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर है. इससे पहले आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है.

धूमल ने कहा कि अभी के हिसाब से लखनऊ-बेंगलुरु का मैच होना है. इस पर कोई दिक्कत नहीं है. धूमल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. यह एक बदलती हुई स्थिति है. हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. तय बात है कि कि सभी ‘लॉजिस्टिक्स’ को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: IPL और PSL छोड़कर जाएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आया बयान, कहा- जो हालात हैं...

धूमल ने लखनऊ-बेंगलुरु के मुकाबले के बारे में कहा,

हां, यह फिलहाल होगा, लेकिन हालात बदल रहे हैं और कोई भी निर्णय सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा.

भारत-पाकिस्तान में कैसे बढ़ा तनाव

 

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बीच 6 मई की रात को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने उकसावे भरी कार्रवाई करते हुए 7 मई की रात को भारत के 15 ठिकानों को निशाना बनाना चाहा लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया. 8 मई की रात को पाकिस्तान ने फिर से हमले करने चाहे. इसके तहत जम्मू, जैसलमेर, जालंधर समेत कई सीमाई शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए लेकिन इन्हें भी भारत ने नेस्तनाबूद कर दिया.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share