भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सीमा पर टकराव के बीच दोनों देशों में चल रही टी20 लीग के आयोजन पर सवाल खड़े हो गए. भारत में आईपीएल 2025 खेला जा रहा है. इसमें 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया. हालांकि आईपीएल आगे जारी रहेगा. वहीं पाकिस्तान ने पीएसएल को यूएई में कराने का फैसला किया है. वहां पर 8 मई को होने वाले पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के मैच को टाल दिया गया था. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इन दोनों लीग में खेल रहे उसके खिलाड़ियों को लेकर बयान आया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद धर्मशाला से इस तरह लाए जाएंगे खिलाड़ी, BCCI ने बताई पूरी योजना
वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक हिस्से में कहा गया है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल और पीएसएल छोड़कर घर लौटना चाहते हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्तमान हालात में खेलने के इच्छुक नहीं हैं.
आईपीएल 2025 में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स- नाथन एलिस, माइकल हसी (बैटिंग कोच)
दिल्ली कैपिटल्स- मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर मैक्गर्क
कोलकाता नाइट राइडर्स- स्पेंसर जॉनसन.
लखनऊ सुपर जायंट्स- जस्टिन लैंगर (कोच), मिचेल मार्श.
पंजाब किंग्स- रिकी पोंटिंग (कोच), ब्रेड हैडिन (असिस्टेंट कोच), मार्कस स्टोइनिस, मिच ऑवन, जॉश इंग्लिश, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- जॉश हेजलवुड, टिम डेविड
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस, ट्रेविस हेड.