IPL 2025 में पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद धर्मशाला से इस तरह लाए जाएंगे खिलाड़ी, BCCI ने बताई पूरी योजना

IPL 2025 में पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद धर्मशाला से इस तरह लाए जाएंगे खिलाड़ी, BCCI ने बताई पूरी योजना
पंजाब किंग्स की पारी के बीच मैच रद्द हुआ था.

Story Highlights:

पंजाब की पारी के 10.1 ओवर का खेल हो चुका था इसके बाद मैच रद्द किया गया.

धर्मशाला स्टेडियम पठानकोट के पास पड़ता है जो भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक है.

पाकिस्तान ने 8 मई की रात को भारत के कई ठिकानों पर हमले करने की कोशिश की.

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के बीच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रद्द कर दिया गया. धर्मशाला में रखे गए मैच को बीच में ही रोक दिया गया और दर्शकों व खिलाड़ियों को बाहर भेजा गया. यह मुकाबला बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ था और जब पंजाब की पारी के 10.1 ओवर का खेल हो चुका था तब एक फ्लडलाइट बंद हुई. बाद में अधिकारियों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धर्मशाला गई दोनों टीमों को वहां से लाने पर काम शुरू कर दिया है.

पंजाब और दिल्ली दोनों टीमों को ट्रेन के रास्ते से दिल्ली लाया जाएगा. धर्मशाला के एयरपोर्ट को 7 मई को बंद कर दिया गया था. पाकिस्तान की ओर से हमलों की कोशिशों के बाद सुरक्षा के नजरिए से यह फैसला लिया गया. ऐसे में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और आईपीएल से जुड़े बाकी सभी लोगों को ट्रेन के रास्ते लाने पर काम हो रहा है. बीसीसीआई सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि वंदे भारत ट्रेन के जरिए खिलाड़ियों को दिल्ली लाया जाएगा. इस ट्रेन का इंतजाम बीसीसीआई ने किया है. सभी को सड़क के रास्ते धर्मशाला से ऊना भेजा जाएगा. वहां से खिलाड़ी ट्रेन में सवार होंगे. 

ये भी पढ़ें: भारत के साथ टकराव के बीच पाकिस्तान ने शिफ्ट किया PSL 2025, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट


धर्मशाला स्टेडियम की दर्शक क्षमता 23 हजार की है. समझा जाता है कि जब मैच रुका तब वह 80 फीसदी भरा हुआ था. इससे पहले आईपीएल काउंसिल ने पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाले मुकाबले को धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया था. धर्मशाला, पंजाब के पठानकोट के नजदीक पड़ता है और वह भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट है. इस वजह से आईपीएल और बीसीसीआई ने सुरक्षा के मद्देनजर धर्मशाला को लेकर सतर्कता बरती है. 

पाकिस्तान की ओर से 8 मई को भारत की पश्चिमी सीमा पर कई हमले करने की कोशिश की गई. भारतीय सेना ने 9 मई को बताया कि जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान तक पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले करने की कोशिश की गई. लेकिन इन सबको नाकाम कर दिया गया. साथ ही पाकिस्तान ने युद्धविराम तोड़ा और भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. इस पर भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.