आईपीएल इतिहास का पहला 300 रन का स्कोर 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में बन सकता है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान ऐसा होने की भविष्यवाणी साउथ अफ्रीका के दिग्गज रहे डेल स्टेन ने की है. उन्होंने 23 मार्च को ट्वीट कर ऐसा अनुमान लगाया था. डेल स्टेन ने जब आईपीएल में 300 का स्कोर बनने की भविष्यवाणी की थी उस दिन हैदराबाद ने इस लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया था. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में छह विकेट पर 286 रन कूट दिए थे.
ADVERTISEMENT
स्टेन ने हैदराबाद और राजस्थान के मैच के बाद अनुमान लगाया था और बताया कि आईपीएल का पहला 300 स्कोर कब बनेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'छोटा सा अनुमान. 17 अप्रैल को हम आईपीएल का पहला 300 का स्कोर देखेंगे. किसे पता मैं शायद यह देखने को लिए वहां मौजूद रहूं.' स्टेन ने 300 रन का स्कोर बनाने का दांव हैदराबाद पर लगाया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है आईपीएल का सर्वोच्च टोटल
अभी आईपीएल का सर्वोच्च टीम टोटल का रिकॉर्ड हैदराबाद के ही नाम है. उसने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे. आईपीएल का तीसरा सर्वोच्च स्कोर भी हैदराबाद ने ही बनाया है. उसने 2024 में मुंबई इंडियंस के सामने तीन विकेट पर 277 रन बनाए थे.
आईपीएल 2025 में रनों पर लगी लगाम
आईपीएल 2025 में अभी तक 19 बार 200 प्लस स्कोर बनाया है. इनमें से पांच बार 240 से ऊपर का टोटल टीमों ने खड़ा किया. हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने दो-दो बार ऐसा किया है. एक हार राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 240 से ऊपर स्कोर बनाया. वहीं आईपीएल 2024 में 11 बार 240 से ऊपर का स्कोर बना था. तब सात बार टीमों ने 260 से ऊपर के स्कोर को पार किया था. इस लिहाज से इस सीजन टीमें थोड़ा संघर्ष कर रही हैं. गेंद पर लार लगाने, 11वें ओवर के बाद रात के मैच में गेंद बदलने जैसे नियमों की वजह से अंधाधुंध रन बनने पर लगाम लगी है.
- अक्षर पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19वें ओवर में मोहित शर्मा से क्यों कराई गेंदबाजी? इस वजह से कप्तान को लेना पड़ा चौंकाने वाला फैसला
- IPL 2025 के बीच पंजाब किंग्स का दिग्गज बना टीम इंडिया का कोच, बीसीसीआई के साथ हुआ करार!
ADVERTISEMENT