भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग का असर अब आईपीएल 2025 पर भी पड़ा है. दिल्ली और पंजाब के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेले जा रहे मैच को बीच में रोक दिया गया है. स्टेडियम से सभी फैंस को जाने को कह दिया गया है. वहीं खिलाड़ियों को भी सुरक्षित तरीके से मैदान से अंदर बुला लिया गया है. बता दें कि मैच में जब पहली पारी चल रही थी तभी 9 बजकर 29 मिनट पर मैदान की पहली फ्लडलाइट बंद की गई. इसके बाद मैदान से खिलाड़ियों और फैंस को बाहर निकाला गया. अंत में सभी फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
भारत के हमले से पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान खौफ में अंग्रेज! क्या लीग छोड़कर लौट जाएंगे इंग्लैंड? सामने आई बड़ी अपडेट
खिलाड़ियों की सुरक्षा पहले
चूंकी पाठनकोट में पाकिस्तान के कई मिसाइलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने खत्म कर दिया. ऐसे में पठानकोट से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर धर्मशाला है और स्टेडियम पहाड़ के ऊपर है. दूर से इस स्टेडियम की लाइट्स दिख जाती है. यही कारण है कि लाइट्स को पूरी तरह ऑफ करके मैच को रद्द कर दिया गया. बीसीसीआई सबसे पहले खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाल रही है. वहीं फैंस को भी साफ कर दिया गया है वो जल्द से जल्द अपने घर चले जाएं.
बीसीसीआई की मीटिंग जारी
बता दें कि भारत- पाक जंग के बीच बीसीसीआई ने तुरंत मीटिंग बुलाई है. इस दौरान आईपीएल 2025 को पूरी तरह रद्द किया जा सकता है. बीसीसीआई जल्द से जल्द विदेशी खिलाड़ियों को भारत से सुरक्षित निकालना चाहती है. बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाना है और अभी भी टूर्नामेंट में कुल 14 मैच बचे हैं. अब तक प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमें भी फाइनल नहीं हुई हैं.
पंजाब किंग्स की पारी की बात करें तो टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर टीम को 122 रन तक पहुंचाया. इसके बाद टीम को पहली सफलता टी नटराजन ने दिलाई जब उन्होंने प्रियांश आर्य को 70 रन पर आउट कर दिया. इस बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 70 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों पर 50 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 7 चौके लगाए.
ADVERTISEMENT