IPL Mega Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन का आगाज जहां 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. वहीं इसके लिए पूरी दुनिया के कुल 1574 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम रजिस्टर कर दिया है. जिसमें भारत के कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम मिलाकर जहां कुल 1165 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया. वहीं इसके बाद सबसे अधिक साउथ अफ्रीका देश के खिलाड़ियों ने ऑक्शन में नाम दिया है. साउथ अफ्रीका के कुल 91 खिलाड़ियों ने नाम दिया और उनके प्रमुख नाम सामने आ गए हैं
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका के 44 कैप्ड खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
आईपीएल 2025 सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. जिसमें भारत के 1165 के अलावा साउथ अफ्रीका के 91 खिलाड़ियों ने नाम दिया. इसके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. साउथ अफ्रीका की तरफ से 91 खिलाड़ियों की लिस्ट में 44 कैप्ड खिलाड़ियों ने जबकि 32 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है.
आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले साउथ अफ्रीका के कैप्ड खिलाड़ी :-
ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, रुआन डी स्वार्ड, फाफ डु प्लेसिस, डेरिन डुपाविलॉन, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, साइमन हार्मर, रीजा हेंड्रिक्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, विहान लुब्बे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एडवर्ड मूर, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, लुंगि एनगिडी, एनरिक नार्खिया , डुआने ओलिवियर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, लूथो सिपाम्ला, जेसन स्मिथ, जॉन-जॉन स्मट्स, ट्रिस्टन स्टब्स, ग्लेंटन स्टुरमैन, इमरान ताहिर, रासी वान डेर डुसें, रेनार्ड वान टोन्डर, काइल वेरिने और डेविड वीजा.
ये भी पढ़ें :-