IPL Mega Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन का आगाज जहां 24 और 25 नवंबर को होगा. वहीं इसके लिए पूरी दुनिया के कुल 1574 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम रजिस्टर कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे अधिक 1165 खिलाड़ी भारत से जबकि 91 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के शामिल हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो अपने देश से आईपीएल नीलामी में नाम देने वाला इकलौता खिलाड़ी है. ये खिलाड़ी इटली के लिए क्रिकेट खेलता है और मुंबई फ्रेंचाइजी का पहले भी हिस्सा रह चुका है. जिससे अब ये खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होकर डेब्यू भी कर सकता है.
ADVERTISEMENT
कौन है थॉमस ड्रेका ?
दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए इटली से सिर्फ एक क्रिकेटर ने आईपीएल में रजिस्टर किया. जिसका नाम थॉमस ड्रेका है. थॉमस का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वह मुंबई के लिए दुबई में होने वाली आईएल टी20 लीग में एमआई अमीरात की टीम का हिस्सा भी हैं. 24 साल के थॉमस तेज गेंदबाजी करते हैं और इटली के अलावा दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं.
मुंबई की टीम में कितने स्लॉट खाली ?
थॉमस की बात करें तो वह दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से अभी तक चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम चार मैचों में कुल आठ विकेट शामिल हैं. जिसमें नौ रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी स्पेल है. वहीं मुंबई इंडियंस टीम की बात करें तो उसके पर्स में सिर्फ 45 करोड़ की रकम बची है. इतने पैसों में उसे 20 खिलाड़ियों के स्लॉट भरने हैं. जिससे टीम में कुल 25 खिलाड़ियों की लिमिट भर सकेगी. इसमें आठ स्लॉट ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
ये भी पढ़ें :-