Unsold Players List: आईपीएल मेगा नीलामी 2025 के दूसरे दिन भारतीय स्टार बैटर पृथ्वी शॉ को बड़ा झटका लगा जब वो अनसोल्ड रहे. शॉ को किसी भी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. शॉ इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उनके लिए ये सीजन ज्यादा खास नहीं रहा था. इसके अलावा और भी कई स्टार खिलाड़ी रहे जिनमें फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसमें केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT
दूसरे दिन ये खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
शार्दुल ठाकुर - अनसोल्ड
मयंक अग्रवाल - अनसोल्ड
अजिंक्य रहाणे - अनसोल्ड
पृथ्वी शॉ- अनसोल्ड
डैरिल मिचेल - अनसोल्ड
शे हॉप - अनसोल्ड
केएस भरत - अनसोल्ड
एलेक्स कैरी - अनसोल्ड
डोनोवन फरेरा - अनसोल्ड
पृथ्वी शॉ की बेस कीमत 75 लाख रुपए थी लेकिन उन्हें नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा. मुंबई का ओपनर बुरी तरह फ्लॉप रहा. शॉ कुछ साल पहले तक अगले सचिन के नाम से जाना जाते थे. लेकिन ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड विवाद के चलते उनका करियर नीचे जाता रहा. अंत में ये नतीजा है कि शॉ को अब किसी ने आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदा.
वहीं अजिंक्य रहाणे की बात करें तो रहाणे अनसोल्ड रहे. रहाणे ने साल 2023 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. इस बल्लेबाज ने 172.49 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 326 रन ठोके थे. लेकिन साल 2024 सीजन में वो फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 242 रन बनाए थे.
वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था. उनकी बेस कीमत 2 करोड़ रुपए थी लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. शार्दुल ठाकुर भी चेन्नई के लिए साल 2018 और 2021 की विजेता टीम का हिस्सा थे. और उनकी भी बेस कीमत 2 करोड़ थी. लेकिन ठाकुर को किसी फ्रेंचाइज ने नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: