आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट का ऐलान 48 घंटे के भीतर होने जा रहा है. ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले ये साफ हो जाएगा कि किस फ्रेंचाइज ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है और किसे रिलीज किया है. केकेआर की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम की सबसे बड़ी टेंशन यही है कि क्या श्रेयस अय्यर रिटेन हो पाएंगे. अय्यर की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2024 खिताब पर कब्जा किया था.
ADVERTISEMENT
लेकिन अब कहा जा रहा है कि अय्यर को कई फ्रेंचाइज से कप्तानी का ऑफर मिल रहा है जिससे केकेआर की टीम टेंशन में है. हमेशा से ही टीम का कप्तान रिटेंशन में सबसे पहले आता है लेकिन अय्यर के साथ ऐसा नहीं है. कुछ दिन पहले ये रिपोर्ट आई थी कि कोलकाता की फ्रेंचाइज 29 साल के खिलाड़ी को रिटेन करने की प्लानिंग नहीं कर रही है.
हालांकि अब लग रहा है कि श्रेयस अय्यर शायद केकेआर में ही रुकेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइज और अय्यर के बीच लगातार बातचीत हो रही है. इससे पहले पिछले शुक्रवार तक दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी.
श्रेयस अय्यर और फ्रेंचाइज के बीच लगातार हो रही है बातचीत
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइज ने श्रेयस अय्यर से बात की है और वो चाहते हैं कि वो उन्हें कप्तानी दें. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इससे पहले अय्यर रिटेंशन प्लान का हिस्सा भी नहीं थे लेकिन अब उन्हें टॉप रिटेंशन के तौर पर देखा जा रहा है. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि एक टीम कैप्ड खिलाड़ी को अधिकतर 18 करोड़ रुपए (स्लॉट 1 और 4), 14 करोड़ (स्लॉट 2 और 5) और 11 करोड़ (3).
केकेआर की टीम आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर या फिर नीतीश राणा के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या श्रेयस अय्यर को रिटेन करना चाहिए?
बता दें कि श्रेयस अय्यर के लिए केकेआर के लिए साल 2024 सीजन ज्यादा खास नहीं रहा. इस बल्लेबाज ने 146.86 की स्ट्राइक रेट और 39 की औसत से कुल 351 रन ठोके. अय्यर ने करियर में 115 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 32.24 की औसत और 127.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 3127 रन बनाए हैं.
अय्यर अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को साल 2020 आईपीएल फाइनल में पहुंचा चुके हैं. वो इकलौते ऐसे कप्तान हैं दो बार फाइनल में पहुंचा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: