BAN vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने निकाला बांग्लादेश का दम, टॉनी डीजॉर्जी-स्टब्स ने ठोके करियर के पहले शतक, प्रोटीयाज टीम ने बनाए 307 रन

BAN vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने निकाला बांग्लादेश का दम, टॉनी डीजॉर्जी-स्टब्स ने ठोके करियर के पहले शतक, प्रोटीयाज टीम ने बनाए 307 रन

Highlights:

बांग्लादेश की तरफ से दो विकेट ताइजुल इस्लाम को मिले.

टॉनी डीजॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने दूसरे विकेट के लिए 201 रन जोड़े.

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत शुरुआत की और पहले दिन दो विकेट पर 307 रन का स्कोर बनाया. ओपनर टॉनी डीजॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने करियर के पहले टेस्ट शतक लगाए. इन दोनों के बीच 201 रन की साझेदारी हुई. स्टब्स और डीजॉर्जी के आगे बांग्लादेशी बॉलर्स का कोई दांव नहीं चला. मेजबान टीम को दो विकेट मिले और दोनों ही ताइजुल इस्लाम ने लिए. स्टब्स दिन के आखिरी सेशन में 106 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. लेकिन डीजॉर्जी 141 व डेविड बेडिंघम 18 रन बनाकर नाबाद रहे. 

कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. उन्होंने डीजॉर्जी के साथ ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. अच्छे रंग में दिख रहे मार्करम दो चौकों से 33 रन बनाने के बाद ताइजुल का पहला शिकार बने. मोमिनुल हक ने मिड ऑन पर उनका कैच लिया.

इसके बाद डीजॉर्जी और स्टब्स साथ आए और इन दोनों ने रंग जमा दिया. स्टब्स ने 107 गेंद में अर्धशतक पूरा किया तो डीजॉर्जी ने यहां तक पहुंचने के लिए 76 गेंद का सामना किया. इसके बाद डीजॉर्जी ने 146 गेंद में करियर का पहला शतक पूरा किया. उन्होंने यह उपलब्धि आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से हासिल की. अपने आठवें टेस्ट में उन्होंने पहला शतक लगाया.

स्टब्स ने चौथे टेस्ट में लगाया पहला शतक

 

स्टब्स ने 194 गेंद में पहला टेस्ट शतक लगाया. चौथे टेस्ट में उन्होंने करियर का पहला शतक लगाया. वे छह चौकों व तीन छक्कों से 106 रन बनाने के बाद ताइजुल की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में वनडे करियर का पहला शतक लगाया था. उनके जाने के बाद भी बांग्लादेश ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर सका. डेविड बेडिंघम (18) ने डीजॉर्जी के साथ मिलकर दिन का बाकी का खेल बिना नुकसान के निकाल दिया. वे अपनी पारी में दो छक्के लगा चुके हैं.