'मोहम्‍मद रिजवान की तरह करूंगा तो...', इशान किशन ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान का बनाया मजाक, अंपायर से बातचीत का Video हुआ वायरल

Ishan Kishan on Mohammad Rizwan: भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज इशान किशन ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान को ट्रोल कर दिया . उन्‍होंने बातों ही बातों में रिजवान को मजाक बनाया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इशान किशन और मोहम्‍मद रिजवान

Highlights:

इशान किशन आईपीएल 2025 में बिजी हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्‍यू मैच में शतक ठोका था.

इशान ने मोहम्‍मद रिजवान को ट्रोल किया.

भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज इशान किशन ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान को ट्रोल कर दिया . उन्‍होंने बातों ही बातों में रिजवान को मजाक बनाया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल पूर्व इंटरनेशनल अंपायर अनिक चौधरी ने इशान किशन से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे वह भारतीय स्‍टार से उनके खेल को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

अनिल ने इशान की तारीफ करते हुए कि वह एक मैच्‍योर खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने साथ ही पूछा कि उनके खेल में आए बदलाव को लेकर भी सवाल पूछा कि  वह पहले विकेटकीपिंग करते हुए पहले  काफी अपील करते थे, मगर अब ऐसा नहीं है. यह बदलाव कैसे आया. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्‍यू मैच में शतक ठोकने वाले इशान ने अनिल चौधरी के सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा- 

मुझे लगता है कि अंपायर स्‍मार्ट हो गए हैं. हर बार अपील करने पर अंपायर आउट को भी नॉटआउट दे देंगे. इसीलिए अच्‍छा यही है कि एक बार अपील करो, जब आउट हो, तभी कॉल करो. आप लोग को भी कॉन्फिडेंस में रहेंगे कि सही टाइम पर अपील करते हैं. 

गुवाहाटी में तय होगा टीम इंडिया का नया कप्‍तान! रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा को लेकर भी लिया जाएगा बड़ा फैसला

इशान ने आगे बातों ही बातों में रिजवान को ट्रोल करते हुए कहा-

वरना अभी मोहम्‍मद रिजवान की तरह कुछ करूंगा तो फिर आप एक बार भी आउट नहीं देंगे.

 

इशान और पूर्व अंपायर की इस बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. इशान ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का  हिस्‍सा हैं. पिछले सीजन की रनरअप टीम के लिए डेब्‍यू करते हुए उन्‍होंने अपने पहले ही मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 47 गेंदों में नॉटआउट 106 रन ठोक दिए थे. जिसमें उन्‍होंने 11 चौके और छह छक्‍के लगाए थे. उन्‍होंने हैदराबाद को 44 रन से जीत दिलाने  में बड़ा योगदान दिया था. इशान हैदराबाद के लिए अपने डेब्‍यू मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद टीम इंडिया से इन दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी! गौतम गंभीर से BCCI की मीटिंग के बाद... : रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share