आईपीएल 2025 सीजन का 35वां मैच अहमदाबाद के मैदान में गुजरात और दिल्ली के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात की टीम जब पहले गेंदबाजी कर रही थी तभी पारी का 19वां ओवर फेंकने के बाद इशांत शर्मा मैदान छोड़कर बाहर चले गए. जिस पर मैदानी अंपायर नाराज दिखे तो उनकी शुभमन गिल से बहस होने लगी. तभी फोर्थ अंपायर गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा से बात करते नजर आए तो उन्होंने फिर इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फायदा उठाकर बवाल को शांत कराया.
ADVERTISEMENT
इशान के जाने पर क्यों हुआ बवाल ?
दरअसल, अहमदाबाद के मैदान में बहुत अधिक गर्मी होने के चलते गुजरात के गेंदबाज तय समय सीमा के अंदर पूरे 20 ओवर समाप्त नहीं कर सके. 19वां ओवर इशांत शर्मा ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर के रूप में फेंका. इसके बाद वह मैदान छोड़कर डगआउट में बैठ गए तो अंपायर और शुभमन गिल के बीच बहस होती नजर आई. माना जा रहा है कि अंपायर गिल को स्लो ओवर रेट पेनल्टी के लिए कह रहे थे तो गिल इस बात से नाराज थे कि इतनी गर्मी के चलते हमारे गेंदबाजों को बार-बार मैच के दौरान बाहर जाना पड़ रहा था.
आशीष नेहरा ने क्या किया ?
हालांकि इशांत शर्मा के बाहर जाने के बाद गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने भी मोर्चा संभाला और उन्होंने इशांत शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर शेरफन रदरफोर्ड को मैदान के अंदर भेजा. लेकिन रदरफोर्ड तैयार नहीं थे और उनको अंदर आने में समय लगा तो इस चीज से भी अंपायर नाराज नजर आए. जिससे गुजरात को स्लो ओवर रेट के तहत आखिरी ओवर चार फील्डर अंदर रखने के साथ फेंकना पड़ा. लेकिन गुजरात के लिए अंतिम ओवर में स्पिनर साई सुदर्शन ने नौ रन दिए और एक विकेट भी झटका. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए और इशांत शर्मा के बाहर जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT