जैक फ्रेजर बाउंड्री लाइन में लगाई छलांग तो अक्षर पटेल बने सुपरमैंन, दोनों ने लपका धांसू कैच और 163 पर ढेर हैदराबाद, VIDEO

आईपीएल 2025 सीजन में रविवार यानि 30 मार्च को डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया और अक्षर पटेल व जैक फ्रेजर ने बेहतरीन कैच लपकी.

Profile

SportsTak

Jake Fraser and Axar Patel

हैदराबाद के सामने कैच लेने के दौरान जैक फ्रेजर और अक्षर पटेल

Highlights:

अक्षर पटेल ने लपका धांसू कैच

163 रन पर सिमटी हैदराबाद

आईपीएल 2025 सीजन में रविवार यानि 30 मार्च को डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई तो उसकी शुरुआत सही नहीं और दिल्ली के खिलाड़ियों ने उड़-उड़कर कैच लपके. जिसमें जैक फ्रेजर ने बाउंड्री लाइन पर छलांग लगाई तो बाद में अक्षर पटेल ने सुपरमैन अवतार में कैच लपका. इससे हैदराबाद की टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा सकी और वह 163 रन ही बना सकी. 


जैक फ्रेजर ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा महत्वपूर्ण कैच 

दरअसल, हैदराबाद के एक समय 37 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अनिकेत वर्मा ने टीम को संकट से उबारा और शानदार छक्के लगा रहे थे. तभी पारी के 16वें ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेला तो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क ने हवा में छलांग लगाई और बेहतरीन कैच लपका. जिससे अनिकेत वर्मा 41 गेंद में पांच चौके और छह छक्के से 74 रन बनाकर चलते बने. अनिकेत के जाने से हैदराबाद को बड़ा झटका लगा और उनकी टीम बड़े टोटल की तरफ नहीं बढ़ सकी. 

 

 

अक्षर ने भी लपका धांसू कैच 


जैक फ्रेजर के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने जलवा दिखाया. पारी के 19वें ओवर में जब हर्षल पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने स्टार्क की गेंद पर हवा में शॉट खेलना चाहा. लेकिन मिड ऑफ में फील्डिंग करने वाले अक्षर ने डाइव लगाई और अद्भुत कैच लपक लिया. जिससे हर्षल पटेल पांच रन बनाकर चलते बने. जबकि स्टार्क ने इसके बाद वियान मुल्डर को भी आउट करके पांच विकेट हॉल पूरा कर लिया. स्टार्क का ये टी20 क्रिकेट में पहला पांच विकेट हॉल भी बना. उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट झटके. जिससे हैदराबाद की टीम 163 रन पर ही ढेर हो गई. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस से टक्कर से पहले बड़ी राहत, फिट हो गया सूरमा खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें