कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. इस मैच से पहले डिफेंडिंग चैंपियन को बड़ी राहत मिली है. केकेआर के सूरमा बॉलर सुनील नरेन फिट हो गए हैं. वे खराब सेहत की वजह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे. माना जा रहा है कि सुनील नरेन 31 मार्च को मुंबई से वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे. केकेआर ने अभी तक दो मैच खेले हैं जिनमें से एक में जीत और एक में हार है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में टीम को हार मिली थी. लेकिन घर से बाहर गुवाहाटी में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था. इस मुकाबले में नरेन की जगह पर मोईन अली को खिलाया गया था.
मोईन ने केकेआर की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद कहा था, 'मैं प्रैक्टिस कर रहा था और हर समय उपलब्ध रहने की कोशिश करता हूं. मुझे सुबह कहा गया कि सनी ठीक नहीं है और तैयार रहने को बोला गया. निश्चित रूप से सनी की जगह भरना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अच्छा काम किया. आप बस अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं और जब मौका आता है तो इसका फायदा लेने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज जैसी पिच थी उस पर मैंने शायद जितना हो सका उतना अनुभव का इस्तेमाल किया.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजय मांजरेकर ने खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा की धज्जियां उड़ाई, बोले- हर सुबह उठकर वे खुद को...
मोईन अली ने बॉलिंग में किया था कमाल
मोईन ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा के विकेट चटकाए थे. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो शिकार किए थे. हालांकि बैटिंग में वह नाकाम रहे थे. 12 गेंद में केवल पांच रन बना सके थे. अगर नरेन की वापसी होती है तो मोईन को जगह खाली करनी होगी. समझा जाता है कि नरेन को डॉक्टर्स के पास जाने की जरूरत पड़ी लेकिन वह शाम में टीम होटल लौट आए और टीम जब जीत का जश्न मना रही थी तो उसमें शामिल हुए. नरेन 2012 से केकेआर का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें