पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वर्तमान फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि अब इस खिलाड़ी के हाथों से चीजें फिसली जा रही हैं और वह करियर के ऐसे मुकाम पर हैं जहां उन्हें हर रोज सुबह उठकर खुद को खेलने के लिए धक्का देना पड़ता है. रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले दो मैचों में नाकाम रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वे खाता नहीं खोल पाए थे तो गुजरात टाइटंस के सामने केवल आठ रन बना सके. इन दोनों ही मैचों में मुंबई को शिकस्त मिली.
मांजरेकर ने जियो स्टार पर कहा, रोहित शर्मा साफ दिख रहा है कि एक दौर से गुजर रहे हैं. कह सकते हैं कि वह तीन या चार साल पहले वाले रोहित शर्मा नहीं है. वह अपने करियर में उस स्टेज पर जहां उन्हें हर सुबह उठकर खुद को पुश करना पड़ता है. उन्हें कड़ी मेहनत करनी होती है क्योंकि उनके चीजें अब उनके काबू में नहीं है. वह अभी भी अपनी स्वाभाविक प्रतिभा और बर्ताव के भरोसे हैं.
मांजरेकर को मुंबई की बैटिंग में भरोसा नहीं
मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस के खेल के बारे में कहा कि उनकी बैटिंग में भरोसा नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होने के कारण रयान रिकल्टन को भारतीय पिचों पर ढलने में समय लगेगा. एबी डिविलियर्स और हेनरिक क्लासन को छोड़कर बहुत कम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय पिचों पर शानदार सफलता हासिल की है इसलिए हमें उन्हें समय देना होगा. इसके अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर बल्लेबाजी क्रम बनाते हैं. हालांकि मुझे लगता है कि यह अब भी पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है और उनमें से बहुत से खिलाड़ी ऐसी पिचों पर निर्भर करते हैं जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. इसमें गति और उछाल है और यहां तक कि उस लक्ष्य का पीछा करते हुए जहां उन्हें 12 या 13 रन प्रति ओवर चाहिए थे, अगर यह वानखेड़े स्टेडियम में होता तो वे लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच जाते.’
मांजरेकर ने हालांकि उम्मीद जताई कि शुरुआती हार के बाद भी मुंबई इंडियंस का अभियान पटरी पर आ जाएगा. उन्होंने कहा, 'मुंबई का दो मैच में हारना सामान्य बात है. वे खिताब जीतने के लिए अभी भी सही राह पर हैं.'