राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के नए कप्तान रियान पराग की तारीफ की है. राजस्थान की टीम को अब तक दोनों मैचों में हार मिली है लेकिन इसके बावजूद द्रविड़ ने पराग का सपोर्ट किया है. द्रविड़ ने इस बात पर से भी पर्दा हटाया कि आखिर पराग को नंबर 3 पर क्यों प्रमोट किया गया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने पराग को टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया.
द्रविड़ ने कहा कि अगर पराग को इम्पैक्ट बनाना है तो हमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदें देनी होंगी. लेकिन वो बैटिंग ऑर्डर में कहीं भी खेलने के लिए तैयार हैं. पराग पिछले साल नंबर 4 पर खेले थे. उससे पहले वो नंबर 6 पर खेलते थे.
हर पराग को ज्यादा से ज्यादा गेंदें देना चाहते हैं
ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में राहुल द्रविड़ ने रियान पराग को नंबर 3 पर बैटिंग करने को लेकर कहा कि, हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदें देना चाहते हैं. रियान हमारे बेस्ट बैटर्स हैं. 20 ओवर छोटा खेल है और रियान जितनी गेंदें खेलेंगे, हमारे लिए उतना अच्छा है. लेकिन हां हमें ये भी देखना होगा कि वो कैसा कर रहे हैं. रियान ने नंबर 4 पर अच्छा किया है. ऐसे में हमारे पास ये भी ऑप्शन है.
द्रविड़ ने पराग को कप्तानी में भी किया सपोर्ट
द्रविड़ ने पराग की कप्तानी को लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि वो फिलहाल सबकुछ समझ गए हैं. हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी करना आसान नहीं था क्योंकि टीम ने 280 रन बना दिए थे. कप्तान के लिए इस तरह के फैसले मुश्किल होते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वो उस दौरान शांत थे और हमारी टीम भी ज्यादा पैनिक नहीं कर रही थी.
द्रविड़ ने आगे कहा कि, केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने गेंदबाजी में कुछ अहम फैसले लिए. मैच पलटा भी. ऐसे में मुझे लगता है कि वो हमें प्रभावित कर रहे हैं.