IPL इतिहास में राशिद खान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, क्या शुभमन गिल हैं जिम्मेदार? अब तक किसी कप्तान ने गेंदबाज के साथ नहीं किया था ऐसा

IPL इतिहास में राशिद खान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, क्या शुभमन गिल हैं जिम्मेदार?  अब तक किसी कप्तान ने गेंदबाज के साथ नहीं किया था ऐसा
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती गुजरात की टीम

Highlights:

राशिद को पहली बार किसी कप्तान ने पूरे 4 ओवर नहीं दिए

राशिद ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ दो ओवर फेंके

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद खान ने सिर्फ 2 ओवर फेंके. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहली बार था कि राशिद ने 20 ओवर फेंके जाने वाले मैच में अपना कोटा पूरा नहीं किया. खेल के इतिहास में सबसे महान व्हाइट-बॉल स्पिनरों में से एक राशिद साल 2022 में गुजरात टाइटंस में शामिल हुए थे. राशिद इस फ्रेंचाइज के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. 

गिल ने क्यों नहीं दिए 4 ओवर?

शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद ने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 10 रन दिए. स्पिनर ने रन फ्लो को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को तेजी से रन बनाने से रोक दिया. मैच के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार ये बताया कि उन्होंने राशिद खान को 2 ओवर से अधिक गेंदबाजी क्यों नहीं करने दी. शुभमन ने बताया कि वह पारी के अंतिम ओवरों में राशिद से गेंदबाजी करवाना चाहते थे, लेकिन उन्हें उनकी जरूरत नहीं पड़ी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समय तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे.

गिल ने कहा कि, "शायद यह पहली बार है जब उन्होंने चार ओवर नहीं फेंके. मैंने वास्तव में उन्हें अंत तक रखा, लेकिन मुझे लगा कि तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. प्रसिद्ध अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए मैं सिर्फ तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल करना चाहता था. यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी.'' 

अब तक सिर्फ दो बार हुआ है ऐसा

राशिद ने आईपीएल में केवल दो बार अपने पूरे ओवर नहीं फेंके हैं, लेकिन उन मैचों में, जीटी ने अपने सभी 20 ओवर नहीं फेंके.

अहमदाबाद 2023 में 1/12 (2) जब दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: 

बहाना नहीं बनाएंगे, हमारे टीम में कुछ खिलाड़ी...हार के बाद ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

'हमेशा विराट ही क्यों रन बनाते हैं, रोहित को भी कुछ करना होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का हमला, कहा- इन्हें क्यों रिटेन किया गया था

'रोहित को बस ये दिखावा करना है कि वो मुंबई नहीं भारत के लिए खेल रहा है', दिग्गज अंग्रेज क्रिकेटर बोला- बिना हिटमैन के चले तो टीम...