गुजरात टाइटंस की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस बीच जोफ्रा आर्चर ने मुकाबले की शुरुआत में ही धमाका कर दिया. आर्चर अपनी गेंदबाजी में तगड़े रंग में दिखे. जोफ्रा आर्चर ने मैच के पहले ओवर में ही 152.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.
ADVERTISEMENT
साई सुदर्शन इस दौरान आर्चर का सामना कर रहे थे. लेकिन वो आर्चर की गेंद कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. बार बार सुदर्शन आर्चर की पेस पर मात खा रहे थे.
आईपीएल 2025 की दूसरी सबसे तेज गेंद
आर्चर की 152.3 प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद आईपीएल 2025 की दूसरी सबसे तेज गेंद है. सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्यूसन के नाम है जिन्होंने लखनऊ और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में 153.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
जोफ्रा आर्चर का नाम उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुका है जो अब तक साल 2025 की सबसे तेज गेंद फेंक चुके हैं. इसमें तीसरे नंबर पर कगिसो रबाडा, चौथे पर फिर आर्चर और अंत में मोहम्मद सिराज हैं. आर्चर का नाम लिस्ट में दो बार आता है. आर्चर ने मैच में शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. गिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट गंवा 217 रन ठोके. साई सुदर्शन मैच के हीरो रहे जिन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन ठोके. हालांकि शुभमन गिल फ्लॉप रहे. गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए. जोस बटलर ने 25 गेंद पर 36 रन ठोके. वहीं शाहरुख खान ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए. इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. अंत में पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 217 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 1 विकेट, तुषार देशपांडे ने 2, संदीप शर्मा ने 1, और महीष तीक्षणा ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT