IPL 2025 की इन तीन टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी, प्लेऑफ्स में नहीं खेलेंगे ये तूफानी खिलाड़ी, इस वजह से होंगे बाहर!

आईपीएल 2025 को 9 मई को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया था. अब नया शेड्यूल जारी हुआ है जिसमें फाइनल को 3 जून को रखा गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड क्रिकेट टीम.

Highlights:

आईपीएल 2025 प्लेऑफ मैचों का इंग्लैंड की वनडे सीरीज से टकराव है.

इंग्लैंड को 29 मई से वेस्ट इंडीज से वनडे सीरीज खेलना है.

इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा है.

आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया था. अब 17 मई से यह दोबारा शुरू होगा और 17 मुकाबले खेले जाएंगे. 25 मई की जगह 3 जून को फाइनल खेला जाएगा. इसके चलते खिलाड़ियों और इंटरनेशनल टीमों का शेड्यूल बिगड़ गया है. इसका नुकसान आईपीएल प्लेऑफ में जाने की दावेदार तीन टीमों को उठाना पड़ सकता है. इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे. उस समय पर इंग्लिश टीम को वेस्ट इंडीज के साथ घर पर तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में जॉस बटलर (गुजरात टाइटंस), जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) प्लेऑफ से बाहर रह सकते हैं.

IND vs ENG: इशान किशन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर को 'पहले टेस्ट' की टीम इंडिया में मिली जगह, 10 विकेट लेने वाला बॉलर भी शामिल, जानिए किस-किसका होगा सेलेक्शन!

 

इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लिश बोर्ड चाहता है कि उसके खिलाड़ी वेस्ट इंडीज सीरीज में खेलेंगे. इसलिए खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के बकाया लीग मैचों के लिए भेजेगा लेकिन प्लेऑफ से बुला लेगा. आईपीएल प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे. इसी दिन से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी में शामिल बेथेल बाकी बचे दो लीग मैच के लिए भारत आएंगे लेकिन इसके बाद एजबेस्टन में पहले वनडे से ठीक पहले चले जाएंगे. ऐसा ही बटलर और जैक्स के साथ होगा. 

ईसीबी ने आईपीएल प्लेऑफ पर क्या कहा

 

ईसीबी ने आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई के साथ बात की थी. इसमें फैसला हुआ था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास कॉन्ट्रेक्ट हैं वे पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव के चलते दिक्कत खड़ी हो गई. ईसीबी के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, 'आईपीएल की पुरानी तारीखों के हिसाब से एनओसी दी गई है. इसलिए हमें आगे के विस्तार के बारे में सोचना होगा. विशेष रूप से जब हमारे सफेद गेंद के टूर्नामेंट के साथ टकराव है. हम आईपीएल का समर्थन करने के इच्छुक हैं. हम बीसीसीआई और आईपीएल के साथ जैसे-जैसे हालात बदलेंगे वैसे काम करेंगे.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share