आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया था. अब 17 मई से यह दोबारा शुरू होगा और 17 मुकाबले खेले जाएंगे. 25 मई की जगह 3 जून को फाइनल खेला जाएगा. इसके चलते खिलाड़ियों और इंटरनेशनल टीमों का शेड्यूल बिगड़ गया है. इसका नुकसान आईपीएल प्लेऑफ में जाने की दावेदार तीन टीमों को उठाना पड़ सकता है. इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे. उस समय पर इंग्लिश टीम को वेस्ट इंडीज के साथ घर पर तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में जॉस बटलर (गुजरात टाइटंस), जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) प्लेऑफ से बाहर रह सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लिश बोर्ड चाहता है कि उसके खिलाड़ी वेस्ट इंडीज सीरीज में खेलेंगे. इसलिए खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के बकाया लीग मैचों के लिए भेजेगा लेकिन प्लेऑफ से बुला लेगा. आईपीएल प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे. इसी दिन से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी में शामिल बेथेल बाकी बचे दो लीग मैच के लिए भारत आएंगे लेकिन इसके बाद एजबेस्टन में पहले वनडे से ठीक पहले चले जाएंगे. ऐसा ही बटलर और जैक्स के साथ होगा.
ईसीबी ने आईपीएल प्लेऑफ पर क्या कहा
ईसीबी ने आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई के साथ बात की थी. इसमें फैसला हुआ था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास कॉन्ट्रेक्ट हैं वे पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव के चलते दिक्कत खड़ी हो गई. ईसीबी के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, 'आईपीएल की पुरानी तारीखों के हिसाब से एनओसी दी गई है. इसलिए हमें आगे के विस्तार के बारे में सोचना होगा. विशेष रूप से जब हमारे सफेद गेंद के टूर्नामेंट के साथ टकराव है. हम आईपीएल का समर्थन करने के इच्छुक हैं. हम बीसीसीआई और आईपीएल के साथ जैसे-जैसे हालात बदलेंगे वैसे काम करेंगे.'
- RCB के कप्तान बनेंगे विराट कोहली? रजत पाटीदार की चोट ने फैंस के बीच बढ़ाई टेंशन, लेकिन ये खिलाड़ी भी रेस में शामिल
- 'खिलाड़ी तो बहुत हैं लेकिन...', टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह भरने में कितना समय लगेगा, चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब
ADVERTISEMENT