न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर बड़ा बयान दिया है. साइमन डूल ने कहा कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने ड्रेसिंग रूम का सारा सामान उठाकर किसी और ड्रेसिंग रूम में शिफ्ट हो जाना चाहिए. क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो इससे उनकी किस्मत पलट सकती है. बता दें कि आरसीबी ने अपने दोनों जो मैच गंवाए हैं वो घर पर खेलते हुए ही गंवाए हैं.
ADVERTISEMENT
दूसरे ड्रेसिंग रूम मे शिफ्ट हो जाए आरसीबी: डूल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले गुजरात टाइटंस ने घर पर 8 विकेट से मात दी. इसके बाद टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली. क्रिकबज पर बात करते हुए डूल ने कहा कि, मुझे लगता है उन्हें ड्रेसिंग रूम में बदलाव करना चाहिए और उनके जितने भी साइन हैं उसे उतार देना चाहिए. उन्हें दूसरे ड्रेसिंग रूम में शिफ्ट हो जाना चाहिए. उन्हें कूदकर दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.
डूल ने आगे कहा क, ऐसी छोटी चीजें कई बार काम कर जाती हैं. ये काफी अजीब है लेकिन कोई भी कर सकता है. ये वो फ्रेंचाइज है जो ये कर सकती है.
आरसीबी को घर पर मिल चुकी है लगातार दो हार
बेंगलुरु के आखिरी मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी. कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 163 रन पर रोक दिया. टीम ने इस दौरान 7 विकेट गंवाए. लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि निगम ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए.
आरसीबी की बैटिंग की बात करें तो फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत दी और 17 गेंद पर 37 रन ठोके. इंग्लैंड बैटर ने मिचेल स्टार्क को 6,4,4,4,6 रन ठोके और 24 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने तीसरे ओवर में ये कमाल किया. बता दें कि आरसीबी को अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को जयपुर में खेलना है. पाइंट्स टेबल की बात करें तो आरसीबी फिलहाल चौथे पायदान पर है. टीम टीम के कुल 6 पाइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT