'कुछ लोगों को इस लीग में रहना ही नहीं चाहिए', क्या डेल स्टेन ने एमएस धोनी पर साधा निशाना? वायरल पोस्ट ने मचाई खलबली

'कुछ लोगों को इस लीग में रहना ही नहीं चाहिए', क्या डेल स्टेन ने एमएस धोनी पर साधा निशाना? वायरल पोस्ट ने मचाई खलबली

Story Highlights:

डेल स्टेन का ट्वीट वायरल हो रहा है

इस ट्वीट में उन्होंने लीग और खिलाड़ी पर निशाना साधा है

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है. कई बार जिनसे बिल्कुल उम्मीद नहीं होती, वो खिलाड़ी चमक जाता है. जबकि दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हो जाते हैं. साल 2025 सीजन भी कुछ इसी तरह ही चल रहा है. लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्हें एक खिलाड़ी की बात है जिसे फैंस धोनी की तरफ इशारा मान रहे हैं. 

स्टेन का ट्वीट वायरल

डेल स्टेन ने इस खिलाड़ी पर भड़ास निकालते हुए ट्वीट किया और कहा कि, कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें इस लीग में नहीं होना चाहिए. ऐसे में जैसे ही फैंस ने पूर्व क्रिकेटर का ये ट्वीट पढ़ा सभी चौंक गए कि आखिर उन्होंने किसपर निशाना साधा है. ऐसे में कमेंट्स सेक्शन में कई लोगों ने ये कहा कि, क्या आप एमएस धोनी को निशाना बना रहे हैं.

इस बीच कई फैंस दूसरे खेल का भी जिक्र करने लगे. कई ने यहां आंद्रे ओनाना का नाम लिया जो मैनचेस्टर यूनाइटेड के कीपर हैं. उन्होंने हाल ही में यूएईएफए यूरोपा लीग के क्वार्टरफाइनल में खराब प्रदर्शन किया था. स्टेन को फुटबॉल भी पसंद है. लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने किस खिलाड़ी और किस लीग की बात की.

चेन्नई ने गंवाए हैं लगातार 5 मैच

बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.  टीम ने 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य हासिल किया. केकेआर ने सीएसके को 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 103 रनों पर रोक दिया. कुल 103 रन चेपॉक में खेले गए आईपीएल मैच में सीएसके का सबसे कम स्कोर है.

कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए और हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने सीएसके के दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. केकेआर के लिए नरेन ने रन चेज में भी टॉप स्कोर किया. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 44 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...