मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले केन विलियमसन को IPL 2025 में मिला नया रोल, अब इस अंदाज में आएंगे नजर

केन विलियमसन की आईपीएल 2025 में वापसी हो रही है. विलियमसन एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक कमेंटेटर के तौर पर एंट्री करेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते केन विलियमसन

Highlights:

केन विलियमसन की आईपीएल में वापसी हुई है

विलियमसन कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे

न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन की आईपीएल 2025 में वापसी होने जा रही है. विलियमसन को आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान किसी ने नहीं खरीदा था. आईपीएल 2024 सीजन में विलियमसन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन फ्रेंचाइज ने न उन्हें रिटेन किया और न ही किसी और फ्रेंचाइज ने उनकी अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में विलियमसन अब आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन इस बार वो अलग रोल में नजर आएंगे. विलियमसन किसी खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलने वाले हैं बल्कि वो कमेंटेटर के तौर पर इस सीजन में हिस्सा लेंगे. 

आईपीएल करियर में कई बार चोटिल हुए विलियमसन

विलियमसन के आईपीएल सफर की बात करें तो उन्हें कई बार चोट लगी है जिसके चलते उन्होंने कई मैच मिस किए. गुजरात टाइटंस में शामिल होने के बाद विलियमसन ने सिर्फ तीन मैच ही खेले. लेकिन इसके बावजूद विलियमसन का रिकॉर्ड धांसू रहा है. विलियमसन ने 79 मैचों में 35.47 की औसत और 125.62 की स्ट्राइक रेट संग 18 अर्धशतक ठोके हैं. विलियमसन ने इस दौरान 2128 रन बनाए हैं. गुजरात ने उन्हें पिछले सीजन के लिए 2 करोड़ रुपए दिए थे. 

पाकिस्तान सुपर लीग में लेंगे हिस्सा

बता दें कि आईपीएल 2025 से चूकने के बाद विलियमसन इंटनरेशनल क्रिकेट में काफी ज्यादा एक्टिव हैं. उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स ने साइन किया है. ऐसे में डेविड वॉर्नर संग पीएसएल में हिस्सा लेंगे. विलियमसन इससे पहले पीएसएल में भी नहीं बिके थे. लेकिन बाद में उन्हें कराची किंग्स ने सप्लिमेंट्री राउंडम में अपना बना लिया. 

आईपीएल और पीएसएल का टकराएगा शेड्यूल

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले 10वें एडिशन का शेड्यूल जारी किया था. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अप्रैल 2025 से होगी. यहां इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला होगा जो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाना है.

ये भी पढ़ें: 

हसन नवाज के तूफानी शतक से जीता पाकिस्तान, 205 रनों के लक्ष्य में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से रौंदा

IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर होने वाली टॉप-10 टीमें, विराट कोहली की टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें