करुण नायर का IPL में धमाकेदार आगाज के बाद छलका दर्द, 8 साल से टीम इंडिया में नहीं बना सके जगह, कहा - मेरे दिमाग में...

Karun Nair on Statement on India Selection: आईपीएल 2025 सीजन में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर करुण नायर ने धमाल मचा दिया और 40 गेंद में 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Profile

SportsTak

karun nair

दिल्ली की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान करुण नायर

Highlights:

करुण नायर की धमाकेदार वापसी

करुण नायर ने खेली 89 रन की पारी

karun Nair on Team India Selection: आईपीएल 2025 सीजन में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर करुण नायर बल्लेबाजी करने आए. दिल्ली के लिए नंबर तीन पर खेलते हुए नायर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता लेकिन 40 गेंद में 89 रन बनाने के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस तरह टीम इंडिया से करीब आठ साल से बाहर चलने वाले नायर से जब भारतीय टीम में वापससी का सवाल पूछा गया तो उनका दर्द बाहर आया. 

करुण नायर ने घरेलू सीजन में भी मचाया धमाल 


भारत के हाल ही में समाप्त हुए 2024-25 घरेलू क्रिकेट सीजन की लिस्ट ए यानि विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर के बल्ले से नौ मैचों में पांच शतक निकले और उन्होंने  389.50 के खतरनाक औसत से 779 रन बनाए. जिसमें सिर्फ एक बार ही वह आउट हुए और आठ बार नाबाद लौटे. इसके अलावा विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी के नौ मैचों में करुण नायर ने इस सीजन 53 की औसत से चार शतक सहित 863 रन ठोके. इस तरह की दमदार बल्लेबाजी के बाद अब करुण नायर ने अपनी शानदार फॉर्म आईपीएल में भी दिखाई. 


3 साल बाद आईपीएल में करुण नायर की वापसी 


साल 2022 के बाद करुण नायर पहली बार आईपीएल में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 89 रन की बेमिसाल पारी खेली. इसके बाद टीम इंडिया में जगह बनाने के सवाल पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

मेरे दिमाग में अभी सिर्फ ये टूर्नामेंट (आईपीएल) चल रहा है. जिस तरह से मैंने इस सीजन प्रदर्शन किया है मैं सिर्फ उसे जारी रखना चाहता हूं.भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैच दर मैच आगे बढ़ने का प्लान है और हर एक दिन नया है. मेरे लिए अभी सबसे महत्वपूर्ण यही है कि जो भी मौका मिले, उसे पूरी तरह से भुना सकूं. बाकी आगे जो भी होगा देखा जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share