'मैं दो साल से पक चुका हूं...', काइरन पोलार्ड किस बात से हो गए थे परेशान, CSK को हराने के बाद खुला राज

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराया और 2022 से चल रहे जीत के सूखे को खत्म किया. इस मुकाबले से पहले आखिरी बार 2022 में मुंबई को जीत मिली थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Hardik Pandya was thrilled to reunite with Pollard (Courtesy: Hardik Pandya Instagram)

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने 2022 के बाद पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी.

चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच जीत के बाद मुंबई से हार मिली है.

आईपीएल 2025 में वानखेडे स्टेडियम में हुए मुकाबले में मुंबई की टीम 9 विकेट से जीती.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराया और 2022 से चल रहे जीत के सूखे को खत्म किया. इस मुकाबले से पहले आखिरी बार 2022 में मुंबई को जीत मिली थी. इसके बाद लगातार पांच मैचों में चेन्नई जीता था. मुंबई के बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड ने हार के सिलसिले के खत्म होने के बाद एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मैच शुरू होने से पहले मुंबई के खिलाड़ियों से जीत के लिए जाने को कहा था क्योंकि वे चेन्नई को बधाई देते-देते थक चुके थे. 

पोलार्ड ने मुंबई की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'अगर आप मैच की शुरुआत में देखेंगे तो महेला (जयवर्धने) ने मुझे खिलाड़ियों से बात करने का मौका दिया था. मैंने उनसे एक बात कही थी कि मैं चेन्नई को पिछले दो साल से बहुत अच्छा खेले, यह कहते हुए थक चुका हूं. आज जिस तरह से लड़के खेले वह काफी अच्छा था.' मुंबई को आईपीएल 2025 की शुरुआत में चेन्नई से चार विकेट से हार मिली थी. लेकिन अब यह टीम लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया. दोनों ने धमाकेदार खेल दिखाया और 54 गेंद में 114 रन की साझेदारी की. रोहित 76 और सूर्या 68 रन बनाकर नाबाद रहे. पोलार्ड ने सूर्या की बैटिंग के बारे में कहा कि टीम चाहती थी कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने को मिले. इस वजह से बैटिंग में ऊपर भेजा गया. पोलार्ड के अनुसार, 'निश्चित रूप से हम उसे तीसरे नंबर पर चाहते थे. हम चाहते थे कि वह ज्यादा से ज्यादा गेंद का सामना करे. लेकिन वह आखिरी ओवर्स में भी खतरनाक है. वह विरोधी टीम को समझने की कोशिश करते हैं और फिर देखते हैं कि वह कहां असर डाल सकता है. चेन्नई के खिलाफ मैच में वह स्पिन को अच्छे से खेलता है, वह स्वीप, रिवर्स स्वीप के जरिए फील्डिंग में सेंध लगा सकता है.'
 

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत को BCCI ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में दिया ऐसा तोहफा जो किसी खिलाड़ी को नहीं मिला, जानें क्या है मामला ?

ध्रुव जुरेल से लेकर हर्षित राणा तक, BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हुए ये 9 नए धुरंधर, जानिए कितनी मिलेगी रकम ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share