CSK से हार के बावजूद अजिंक्य रहाणे को KKR के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद, कहा - हमको सिर्फ ये करना है कि...

IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया और इसके साथ ही सीएसके के टीम अपने साथ केकेआर को भी ले डूबी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KKR's Ajinkya Rahane (R) and CSK's MS Dhoni in frame

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे

Highlights:

अजिंक्य रहाणे को प्लेऑफ की उम्मीद

केकेआर को चेन्नई से मिली हार

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में हराकर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर दिया. केकेआर के अभी दो मैच बाकी है और अगर वो दोनों मैच जीत लेती हो तो अधिकतम 15 अंक पर समाप्त करेगी. लेकिन शायद ये अंक प्लेऑफ में जाने के लिए काफी नहीं होंगे और उसे बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. मगर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अभी भी टीम के प्लेऑफ में जाने का भरोसा है और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा ?

चेन्नई के सामने हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

मेरे हिसाब से 15 अंकों के आधार पर भी हम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकते हैं. हमें बस पॉजिटिव रहना होगा और हैदराबाद व बेंगलुरु के सामने मैच जीतने होंगे. हमें बस यही सोचना होगा कि बाकी के दो मैच कैसे जीत सकते हैं.  हम एक टीम के रूप में वापसी कर सकते हैं. 

केकेआर का प्लेऑफ में जाने का क्या है समीकरण ?

केकेआर के प्लेऑफ में जाने के लिए समीकरण पर नजर डालें तो उनके नाम 12 मैच में पांच जीत और एक बेनतीजा मैच के चलते 11 अंक दर्ज हैं. अगर केकेआर दोनों मैच जीतती है तो भी उनके नाम 15 अंक होंगे और उनका आगे जाना मुश्किल होगा. आईपीएल में अभी से तीन टीमें 15 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकी हैं. जिसमें पंजाब के नाम 15 और मुंबई के नाम 14 अंक हैं. पंजाब के तीन मैच बाकी हैं और उसने एक भी मैच जीता तो वह 17 अंक हासिल कर लेगी जबकि मुंबई एक जीत से 16 पर आ जाएगी. इस तरह केकेआर को अपने दोनों मैच जीतने होने और फिर मुंबई व पंजाब की टीमों के हार की दुआ भी करनी होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 सीजन के बीच राजस्थान रॉयल्स से बाहर हुए संदीप शर्मा और नितीश राणा, जानिए किन दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका ?

PBKS vs MI : पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में नहीं होगा मुकाबला, BCCI ने जानिए किस मैदान में शिफ्ट किया ये मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share