KKR के कोच की खिलाड़ियों को सख्त हिदायत, धोनी के शोर में खो मत जाना, बोले- जब आप मैच में...

चंद्रकांत पंडित ने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, आपको धोनी के शोर में नहीं खोना है और खुद पर और गेम पर फोकस करना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित

Highlights:

चंद्रकांत पंडित ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है

पंडित ने कहा कि हमें धोनी के शोर में नहीं बल्कि खुद पर फोकस करना होगा

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 11 मैचों में 5 मैचों में जीत हासिल की है. टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. ऐसे में अब टीम के लिए हर मैच करो या मरो जैसा है. एक हार और टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसे में अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी को अपना अगला मुकाबला 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेलना होगा. 

KKR vs CSK: एमएस धोनी ने लगातार दूसरे दिन नहीं की प्रैक्टिस तो बढ़ी चिंता, बॉलिंग कोच बोले- उनके खेलने की...

कोलकाता के मैदान पर जब भी चेन्नई ने मुकाबला खेला है अक्सर पीली जर्सी में फैंस ज्यादा दिखे हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि धोनी का क्रेज उनके खिलाड़ियों पर असर नहीं डालेगी. क्योंकि उनके खिलाड़ी फोकस रहेंगे और बाहरी शोर को दबाने की कोशिश करेंगे. 

धोनी को लेकर पंडित की चेतावनी

पंडित ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,  मुझे लगता है कि इस तरह के मैचों में हर खिलाड़ी और उसकी टीम मुकाबले पर फोकस करती है. इस दौरान अगर बड़ा बैटर बैटिंग कर रहा होता है तो फैंस काफी ज्यादा शोर मचाते हैं. लेकिन अगर आप इस दौरान बैटर से पूछोगे कि क्या उन्हें फैंस का शोर सुनाई दे रहा है. इसपर वो बैटर न में जवाब देगा और कहेगा कि मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया. 

पंडित ने आगे बताया कि, मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है. लोग मुझे कहते थे कि आसपास काफी ज्यादा शोर है और आप कैसे फोकस करते हो. लेकिन कई बार मैं शोर को दबा देता हूं. आपको ऐसा करना पड़ता है. क्योंकि आपको मैच पर फोकस करना होता है. 

पंडित ने ये भी बताया कि, टीम दबाव महसूस नहीं कर रही है. हालांकि उन्होंने ये माना कि टीम की बैटिंग लाइनअप ने इस साल उनता अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन हमारी टीम की बैटिंग अगले तीन मैचों में चलेगी.  हमें हर खिलाड़ी की ताकत का पता है और मुझे उनपर भरोसा है. इसलिए मैं उन्हें ढेर सारा आत्मविश्वास देना चाहता हूं. बस उन्हें खुद पर भरोसा रखना होगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share